पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतों में उछाल, आम आदमी बेहाल

Font Size

नई दिल्ली ।लगभग 137 दिन बाद पेट्रोल डीजल और एलपीजी गैस की कीमतों में वृद्धि कर दी गई इस बात की आशंका पहले से ही थी की पांच राज्यों की विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद कृष्ण पिछले लगभग 4 माह से पेट्रो पदार्थों की कीमत मैं फिर उछाल देखने को मिलेगा । विकास की रफ्तार तेज करने के नाम पर आम आदमी पर लगातार बोझ बढ़ता जा रहा है महागाई की इस मार से लोग कर आने लगा है।

आज पैट्रोल डीजल 80 पैसे प्रति लीटर महंगा और गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो गया है। इसका सबसे अधिक असर मध्यमवर्गीय परिवारों पर पड़ना तय है।

शहर पेट्रोल। डीजल

दिल्ली 96.21 87.47

मुम्बई 110.82 95.00

कोलकत्ता 105.51 90.62

चैन्नई 102.16 92.19

You cannot copy content of this page