गुरुग्राम : ओरिएंटेशन प्रोग्राम ‘एक साथ आना शुरुआत है, साथ रहना प्रगति है, लेकिन साथ काम करना सफलता है। इस महत्वपूर्ण विचार का सजीव रूप आज श्री एस. एन. सिद्धेश्वर पब्लिक स्कूल, गुरुद्वारा रोड गुरुग्राम के प्रांगण में देखने को मिला . स्कूल प्रबंधन की ओर से स्कूल में नए दाखिल हुए स्टूडेंट्स के अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बच्चों के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से बेहतर तालमेल स्थापित करने के लिए शनिवार को एक अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इसके बाद पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्कूल के बारे में पूरी जानकारी दी गई. अभिभावकों को स्कूल के संचालन की प्रक्रिया के साथ साथ सभी प्रकार की सुविधाओं के बारे में भी बताया गया .
अभिभावकों को स्कूल के पाठ्यक्रम, नियमों और विनियमों, शिक्षण पद्धतियों, सह-शैक्षिक गतिविधियों, परीक्षा प्रणाली , सुरक्षा और सुरक्षा के उपाय इत्यादि से परिचित कराया गया।
श्री एस. एन. सिद्धेश्वर पब्लिक स्कूल, गुरुद्वारा रोड की प्रधानाध्यापिका सीमा शर्मा ने अपने अनुभव माता-पिता के साथ साझा किये और बच्चों में सीखने के प्रति प्रेम पैदा करने पर जोर दिया। उन्होंने बच्चों को शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के लिए कई उपयोगी टिप्स भी दिए .
इस अवसर पर सभी कक्षा के समन्वयकों को अभिभावकों से मिलवाया गया। इसके बाद माता-पिता ने कक्षा प्रभारी के साथ बातचीत सत्र में अपने संवाद किया .
बच्चों ने आज मनोरंजक गतिविधियों का खूब आनंद उठाया। उल्लेखनीय है कि माता-पिता को स्कूल के कामकाज को समझने के लिए यह कार्यक्रम स्कूल द्वारा आयोजित किया गया था . बच्चों की बेहतरी के लिए स्कूल की ओर से यह आयोजन एक ईमानदार प्रयास साबित हुआ। कार्यक्रम में शामिल हुए सभी अभिभावकों ने कार्यक्रम की जमकर सराहना की।