चुनाव आयोग ने 5 चुनावी राज्यों में विजय यात्रा पर लगा प्रतिबन्ध हटाया

Font Size

नई दिल्ली :   भारत निर्वाचन आयोग ने 8 जनवरी 2022 को गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की विधानसभाओं के आम चुनावों की घोषणा की थी। चुनाव की घोषणा के साथ, आयोग ने कोविड के दौरान विजय-यात्रा समेत चुनाव के विभिन्न पहलुओं को विनियमित करने के लिए संशोधित व्यापक दिशानिर्देश भी जारी किए थे। चुनाव की अवधि के दौरान जैसे-जैसे कोविड की स्थिति में सुधार हुआ, आयोग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकारों के परामर्श से, चुनाव प्रचार से संबंधित नियमों में धीरे-धीरे ढील दी।

अब इन मतदान वाले राज्यों में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए, आयोग ने मतगणना के दौरान और बाद की विजय-यात्राओं से सम्बंधित दिशानिर्देशों में ढील देने का निर्णय लिया है.  आयोग ने विजय-यात्राओं पर लगे पूर्ण प्रतिबंध को वापस ले लिया है। हालांकि, यह छूट, एसडीएमए के मौजूदा निर्देशों और संबंधित जिला अधिकारियों द्वारा लगाए गए सतर्कता-संबंधी उपायों के अधीन होगी।

You cannot copy content of this page