मणिपुर चुनाव परिणाम : भाजपा ने 15 सीटें जीती जबकि 14 पर आगे : कांग्रेस 3 पर विजयी एक पर आगे

Font Size

 

निर्वाचन निर्वाचन आयोग के अनुसार मणिपुर में कुल 31 सीटों की गिनती पूरी हो चुकी है इनमें से भाजपा ने 15 सीटें जीती हैं जबकि जनता दल यूनाइटेड ने 5 सीटें जीतकर कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया है.  यहां कांग्रेस पार्टी को अब तक केवल 3 विधानसभा क्षेत्रों में विजय हासिल हुई है.

 

नागा पीपुल्स फ्रंट ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि नेशनल पीपुल्स पार्टी भी दो सीटों पर विजयी  हुई है. यहां कुकी पीपुल्स एलाइंस नामक पार्टी के भी एक उम्मीदवार विजई घोषित हुए हैं.  इस राज्य में निर्दलीयों को अब तक 2 सीटों पर जीत हासिल हुई है. 

 

यहां भाजपा  14  सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस पार्टी एक सीट पर,  जनता दल यूनाइटेड 2 सीट पर, नागा पीपुल्स फ्रंट3 सीटों परनेशनल पीपुल्स पार्टी 5 सीटों परनिर्दलीय और कुकी पीपुल्स पार्टी एक 1 सीटों पर आगे है.  

 

Partywise Trends & Result
Select State  
Manipur
Result Status

Status Known For 57 out of 60 Constituencies
Party Won Leading Total
Bharatiya Janata Party 14 15 29
Independent 2 1 3
Indian National Congress 3 1 4
Janata Dal (United) 5 2 7
Kuki People’s Alliance 1 1 2
Naga Peoples Front 2 3 5
National People’s Party 2 5 7
Total 29 28 57

You cannot copy content of this page