रविवार को मुंडावर में जुटेगा सर्वसमाज, अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर सभा का होगा आयोजन

Font Size

मुंडावर। भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन को लेकर गुरुग्राम के खेड़की दौला में जारी धरने के समर्थन में 6 मार्च को दोपहर 3 बजे  सोडावास रोड स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान परिसर में सर्व समाज की बैठक आयोजित की जाएगी। समाजसेवी इन्दर यादव ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व मुंडावर के एक शिष्टमंडल ने खेड़की दौला में जारी धरने को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि अहीर रेजिमेंट गठन की मांग न केवल यादव सभा, बल्कि संपूर्ण यादव समाज तथा क्षेत्र के लोगों की सर्वोपरि मांग है। इस  मांग के समर्थन में यादव सभा मुंडावर क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों, राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व सामाजिक कार्यकर्ता एकजुट हैं.

उन्होंने पंचायतीराज व्यवस्था के पूर्व, वर्तमान तथा भावी पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला पार्षद, तथा जिला प्रमुख के साथ-साथ व्यापारी, किसान, मजदूर, महिलाओं, विद्यार्थियों तथा जनता से  आह्कावान किया है कि सभी अधिक से अधिक संख्या में इस बैठक में शामिल होकर इस सैकड़ों वर्ष पुरानी मांग को मजबूती प्रदान करें।

You cannot copy content of this page