उत्तराखंड में बारात लेकर वापस लौट रहा वाहन खाई में गिरा , 14 लोगों की मौत

Font Size

देहरादून : उत्तराखंड राज्य के चंपावत जिले में सोमवार रात बारात लेकर लौट रहा वाहन खाई में गिर जाने के कारण 14 लोगों की मौत हो गई. यह घटना डांडा क्षेत्र में है हुई है जो चंपावत से करीब 65 किलोमीटर दूर है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और डिजास्टर मैनेजमेंट रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची.

बताया जाता है कि खाई से 14 लोगों के शवों को बाहर निकाला गया जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल थे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार कटनी निवासी लक्ष्मण सिंह के बेटे मनोज सिंह की शादी में शामिल होने के बाद बाराती वापस लौट रहे थे . यह सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में आयोजित शादी में शामिल होकर वापस आ रहे थे .

सोमवार रात करीब 3:20 पर अचानक गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन खाई में गिर गया .

मृतकों में अधिकतर लक्ष्मण सिंह के ही संबंधी बताए जाते हैं. वाहन का चालक बेहद गंभीर स्थिति में है.

आशंका इस बात की जताई जा रही है कि वाहन में क्षमता से अधिक लोग बैठे हुए थे. इसलिए वाहन अनियंत्रित हो गया।

You cannot copy content of this page