अवैध देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं 10 लीटर कच्ची हथकड शराब के साथ दो गिरफ्तार

Font Size

कब्जे से एक पिकअप गाड़ी भी जब्त

जुरहरा, भरतपुर रेखचन्द्र भारद्वाज: स्थानीय थाना पुलिस ने अवैध देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर एवं 10 लीटर कच्ची हथकढ़ शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के कब्जे से एक पिकअप गाड़ी को भी पुलिस ने जप्त किया है। जुरहरा थानाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह महला के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीग रघुवीर सिंह के सुपरविजन एवं पुलिस उप अधीक्षक कामां प्रदीपसिंह यादव के सुपरविजन में पुलिस थाना जुरहरा द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 19.02.2022 को मुलजिमान अजरूद्वीन पुत्र मुबीन जाति मेव उम्र 23 साल निवासी ग्राम खेडली काजी थाना जुरहरा व लुकमान पुत्र ईशाक जाति मेव उम्र 22 साल निवासी ग्राम कलतरिया थाना जुरहरा को एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 10 लीटर अवैध कच्ची हथकड शराब के साथ गिरफतार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो पिकअप गाडी को भी जब्त किया गया है। घटना के बारे में स्थानीय थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

घटना का विवरण- जुरहरा थाना अधिकारी ने बताया कि दिनांक 19.02.2022 को पुलिस थाना पहाडी ने जरिये मोबाईल फोन सूचना दी कि अमरूका की तरफ से गौकशी के लिए ले जाए जा रहे गौवंश से भरी तीन गाड़ियां जुरहरा की ओर आ रही हैं। इस सूचना पर उदयसिंह एएसआई को मय जाप्ता के कार्यवाही हेतु रवाना किया गया जिनके द्वारा समय सुबह 9.45 बजे ग्राम सहसन से आगे निकलकर सोमका रोड पर नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई.  उसी समय सोमका की तरफ से एक पिकअप गाडी आई तो पुलिस को देखकर अचानक पिकअप गाडी का चालक गाड़ी को वापस गांव सोमका की ओर मोडने लगा लेकिन पुलिस जाप्ता ने पिकअप गाडी को रुकवा लिया जिसमे दो जने बैठे हुये मिले.

जिनमें से एक ने अपना नाम अजरूद्वीन पुत्र मुबीन जाति मेव उम्र 23 साल निवासी ग्राम खेडली काजी थाना जुरहरा का होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो उससे एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर मिला व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम लुकमान पुत्र ईशाक जाति मेव उम्र 22 साल निवासी ग्राम कलतरिया थाना जुरहरा का होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो पेन्ट की जेब में एक जिन्दा कारतूस 315 बोर मिला। गाडी को चैक किया गया तो केबिन में एक जरीकेन में 10 लीटर अवैध कच्ची हथकड शराब मिली है। आरोपियों के खिलाफ थाना पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

कौन-कौन रहे टीम में शामिल- स्थानीय थाना पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान पुलिस जाब्ते में थानाधिकारी संतोष कुमार, एएसआई उदय सिंह, कांस्टेबल महाराज सिंह, जयपाल सिंह, शाहिद खान, अशोक कुमार व गाड़ी चालक ओमप्रकाश शामिल रहे।

You cannot copy content of this page