साऊथ सिटी-1 रिट्रीट कॉम्पलैक्स में इन-हाऊस कंपोस्टिंग प्लांट हुआ शुरू

Font Size

– नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) डा. विजयपाल यादव ने किया शुभारंभ
– प्रतिमाह कचरे से 600 किलोग्राम खाद का होगा उत्पादन

गुरूग्राम, 14 फरवरी। ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 की पालना में साऊथ सिटी-1 स्थित रिट्रीट कॉम्पलैक्स में इन-हाऊस कंपोस्टिंग प्लांट शुरू किया गया है, जिसका शुभारंभ नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) डा. विजयपाल यादव द्वारा किया गया।

लगभग 10 लाख रूपए की लागत से स्थापित इस कंपोस्टिंग प्लांट से प्रतिमाह कचरे का निस्तारण करके 600 किलोग्राम खाद का उत्पादन किया जाएगा। इसकी लागत का खर्च वहां की आरडब्ल्यूए ने निवासियों की सहायता से किया है। रिट्रिट परिसर में आईवरी, हाईट्स और रक्षक तीन टावर हैं, जिनमें 400 फ्लैट हैं। परिसर में स्थापित कंपोस्ट प्लांट में एक श्रेडर मशीन और बायो एंजाइम की मदद से प्राकृतिक तरीके से अलग-अलग किचन ऑर्गेनिक वेस्ट और गार्डन वेस्ट का प्रसंस्करण किया जाएगा। इसकी क्षमता प्रतिमाह 7500 किलोग्राम वेस्ट का प्रसंस्करण करने की है। इसमें 30 कंपोस्टिंग बिन लगाए गए हैं, जो कचरे को 30 से 45 दिन में पोषक तत्वों से भरपूर खाद में बदल देंगे और हर महीने 600 किलोग्राम खाद का उत्पादन करेंगे। खाद का उपयोग परिसर के अंदर हरियाली बनाए रखने के लिए किया जाएगा और निवासियों के बीच उनके घरेलू पौधों के लिए वितरित किया जाएगा। भूमि-भराव को कम करने और कचरे को जलाने से रोकने के लिए इस तरह की पहल समय की जरूरत है।

इस मौके पर डा. यादव के वहां पहुंचने पर रिट्रीट कॉम्पलैक्स सोसायटी के अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, वाईएस चौहान, श्रीमती गीता मलिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। डा. यादव ने इस प्रकार की पहल करने के लिए सोसायटी के नागरिकों को बधाई दी तथा आशा जताई कि गुरूग्राम की अन्य सोसायटियां भी अपने यहां इस प्रकार की व्यवस्था करके गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने में अपना योगदान दें।

You cannot copy content of this page