सुदामा चरित्र के साथ भागवत सप्ताह का समापन

Font Size

आज श्री पंचमुखी मंदिर पर आयोजित होगा विशाल भंडारा

जुरहरा, भरतपुर: रेखचन्द्र भारद्वाज: कस्बे के श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पर चल रही भागवत सप्ताह कथा के तहत शनिवार को सुदामा चरित्र की कथा के साथ भागवत सप्ताह का समापन किया गया जिसके तहत आज मंदिर परिसर पर हवन यज्ञ के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

सुदामा चरित्र के साथ भागवत सप्ताह का समापन 2शनिवार को भागवत सप्ताह के अंतिम दिन सुदामा चरित्र की कथा का वर्णन करते हुए कथा वाचक राजकिशोरी शास्त्री ने बताया कि सुदामा संसार में सबसे अनोखे भक्त रहे हैं वे जीवन में जितने गरीब नजर आए, उतने वे मन से धनवान थे। उन्होंने अपने सुख व दुखों को भगवान की इच्छा पर सौंप दिया था। श्रीकृष्ण और सुदामा के मिलन का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए।

उन्होंने कहा कि जब सुदामा भगवान श्रीकृष्ण से मिलने आए तो उन्होंने सुदामा के फटे कपड़े नहीं देखे, बल्कि मित्र की भावनाओं को देखा। मनुष्य को अपना कर्म नहीं भूलना चाहिए। अगर सच्चा मित्र है तो श्रीकृष्ण और सुदामा की तरह होना चाहिए। जीवन में मनुष्य को श्रीकृष्ण की तरह अपनी मित्रता निभानी चाहिए।

श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी कन्हैयालाल पाराशर ने बताया कि रविवार की सुबह मंदिर परिसर में यज्ञ हवन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इसके बाद विशाल भंडारा-प्रसादी का वितरण किया जाएगा।

You cannot copy content of this page