-महिला प्रकोष्ठ की अगुवाई में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां सरस्वती व बाबा श्याम कीर्तन में हुए शामिल
-बसंत पंचमी आनंद उत्सव व परिवर्तन का त्यौहार है : बलराम गुप्ता
चरखी दादरी : अग्रवाल वैश्य समाज चरखी दादरी इकाई द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर ब्राह्मण भवन, श्याम मंदिर शहर चरखी दादरी में बसंत महोत्सव का कार्यक्रम महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव निशा गोयल, जिलाध्यक्ष नीतू बंसल व चरखी दादरी महिला अध्यक्ष संतोष बंसल की अगुवाई में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विद्या की देवी मां सरस्वती की वंदना की गई व बाबा श्याम कीर्तन का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम महिला आयोग सदस्या इन्दू यादव, निवृत्त खण्ड शिक्षा अधिकारी रोशनी शर्मा व डॉ. सरिता प्रधान द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प माला भेंट की गई। कवियित्री अनिता भारद्वाज व मिताली गुप्ता ने मां सरस्वती वंदना का गायन किया। तत्पश्चात् अग्रवाल सेवा संघ पूर्व प्रधान अग्रवाल वैश्य समाज के वरिष्ठजन व मार्गदर्शक बिशंभर देवसरिया, जिला अध्यक्ष नीतू बंसल व सुशील दिल्लीवान एवं चरखी दादरी अध्यक्ष संतोष जैन व विनोद जैन ने बाबा श्याम की ज्योति प्रज्ज्वलित की व राहुल मराठा, मोनू शर्मा, मदन गिरधर, चर्चिल गुप्ता, राजा हिन्दुस्तानी आदि ने बाबा के चरणों में भजन गायन कर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
पण्डित मोहन शर्मा ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि माघ माह पंचमी तिथि को मां सरस्वती प्रकट हुई थी। बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की विशेष रूप से पूजा अराधना की जाती है। शुभ कार्य हेतु बसंत पंचमी को अबूझ मुहुर्त माना जाता है। इस दिन कोई भी शुभ कार्य सम्पन्न करने के लिए शुभ माना जाता है।
अग्रवाल वैश्य समाज जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने बताया कि बसंत पंचमी से बसंत ऋतु व ऋतु परिवर्तन का आगमन भी माना जाता है। वृक्षों व पौधों पर नए पते, फूल आदि आने लगते है। खेतों में सरसों पर बसंती रंग के फूल लहलहाने लगते है। अतः बसंत पंचमी आनंद उत्सव व परिवर्तन का त्यौहार है।
इस अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज महिला संरक्षक कुषुम मित्तल, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज गर्ग, सुमन जैन, मधु शर्मा, रेणु सिंगला, अनिता जांघु, अनिता बागला, निशा गोयल, सुमन काहनोरिया, सावित्री गर्ग, रितू गोयल, गीता गर्ग, अर्चना अग्रवाल, मधु गुप्ता, मीनू शर्मा, वैश्य एजुकेशन सोसायटी प्रधान रविन्द्र शिलगर, अग्रवाल सभा प्रधान विष्णु गोयल, महासचिव मितेष काहनोरिया, अग्रवाल वैश्य समाज जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता, अध्यक्ष श्रवण गुप्ता, अग्रवाल सेवा संघ प्रधान राजकुमार गोयल, भाजपा जिला महामंत्री विजय अग्रवाल, राजकुमार मित्तल, पवन दिल्लीवान, निरंजन सिंगला, राजेश खजांची आदि ने मां सरस्वती को पुष्प अर्पित किए। इस दौरान बसंती मीठे चावल तथा कढ़ी चावल का प्रसाद भी वितरित किया गया।