गुरुग्राम। वरिष्ठ श्रमिक नेता कुलदीप जांघू ने कहा कि सरकार ने बजट में सिर्फ कॉरपोरेट घराने को राहत दी है. उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट टैक्स में 18% से घटाकर 15% किया व कॉरपोरेट सरचार्ज को 12%से हटाकर 7% किया। सरकार ने आम जनता को कोई राहत नहीं दी. उन्होंने वित्त मंत्री से टैक्स स्लैब में छूट देते हुए आम आदमी को राहत देने वाली घोषणा करने की मांग की .
श्री जांघू ने जोर देते हुए कहा कि नौकरी करने वालों के आयकर कोई छूट नहीं दी गई । यह आम जनता व कर्मचारी विरोधी सरकार है और इसने साफ तौर पर दर्शा दिया है कि उनकी नजर में आम जनता व मजदूरवर्ग की कोई वैल्यू नहीं है. सिर्फ उधोगपतियों के बारें में सरकार कार्य करेगी।
श्रमिक नेता ने कहा कि ये बहुत ही निंदनीय है. सरकार को ये कदम वापस लेना चाहिए और कर्मचारियों को राहत देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने कम से कम 5 लाख तक आय वाले कर्मचारियों को आयकर से मुक्त करना चाहिए।
उनका कहना है कि वित्त मंत्री ने कहा कि छोटे, मंझोले उद्योगों, बुनकरों आदि को कोई राहत नहीं दी। राजनीतिक दलों की आय व उनपर टैक्स लगाने का कोई काम नहीं किया। कर्मचारियों को झुनझुना थम दिया।
उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम का मजदूर, कर्मचारी, छोटे-छोटे दुकानदार, बुनकर, छोटे उद्योग व आम जनता सरकार का पुरजोर विरोध करती है, इसके लिए आंदोलन करेंगे।