जिला रेवाड़ी के गांव पाडला में जागरूकता सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन : कैलाश चंद एडवोकेट ने महिलाओं को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

Font Size

रेवाड़ी :  जिला रेवाड़ी के गांव पाडला में आम लोगों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराने और उनकी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए जागरूकता सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन किया गया.  इसमें कैलाश चंद एडवोकेट को विस्तार से लोगों को जागरूक करने के लिए आमंत्रित किया गया । इस कार्यक्रम में एडवोकेट कैलाश चंद ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से लोगों को समझाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई और अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए भी एडवोकेट से सुझाव मांगे।

एडवोकेट कैलाश चंद ने सभी लाभार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि हाल ही में हरियाणा सरकार ने विधवा महिलाओं के स्वरोजगार के लिए ऋण योजना शुरू की है. इस योजना के तहत विधवा महिलाओं को महिला विकास निगम द्वारा बैंकों के माध्यम से ₹3 लाख तक के ऋण  दिलाए जाते हैं। इससे महिलाएं अपना कारोबार शुरू कर सकती हैं। उनका कहना था कि 18 वर्ष से 55 वर्ष की उम्र की महिलाओं को इसका लाभ मिल सकता है। उन्होंने कहा कि खास बात यह है कि इस योजना से मिले ऋण पर ब्याज की प्रतिपूर्ति हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा सब्सिडी के रूप में की जाएगी . इसकी अधिकतम सीमा ₹50000 जब की अवधि 3 वर्ष होगी।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत महिलाएं सिलाई, कढ़ाई, बूटीक, ऑटो रिक्शा, मसाला, अचार इकाइयां खाद्य प्रसंस्करण ,बेकरी रेडीमेड गारमेंट्स जैसे काम शुरू करने के लिए ऋण ले सकती हैं।

इस अवसर पर कैलाश चंद्र एडवोकेट ने असंगठित मजदूरों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत महिलाओं को बच्चे के जन्म से पहले और बाद तक सहायता राशि दी जाती है. मजदूरों के बच्चों की शिक्षा हेतु ₹50000 वार्षिक सहायता और बच्चों के विवाह के समय ₹51000 कन्या के लिए जबकि लड़के के विवाह के लिए  11 हजार रु की सहायता राशि भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि केवल यही नहीं बल्कि मजदूरों को तीर्थ स्थानों का भ्रमण करने के लिए भी सहायता राशि दी जाती है जबकि वृद्धावस्था में बुढ़ापा पेंशन के लिए ₹1000 सहायता प्रत्येक माह देने का प्रावधान है। महिला मजदूरों को कपड़े के लिए प्रत्येक वर्ष 5100 रु इस योजना के तहत दिए जाते हैं।

उन्होंने औद्योगिक कंपनियों में कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दी। एडवोकेट कैलाश चंद ने इस अवसर पर 24 से अधिक सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जबकि बुजुर्गों के संबंध में उपलब्ध प्रावधान तथा महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार से संबंधित कानूनी सुविधाओं की भी जानकारी दी।

इस कार्यक्रम का आयोजन राधा रानी, स्नेहलता शर्मा, शर्मिला यादव, मुकेश, सरोज देवी, कृष्णा देवी ने करवाया.  कार्यक्रम में गांव की अन्य महिलाएं बबली, कविता, मंजु, रेखा, जागृति, सुसीला, सुषमा व  गांव हुडियाकला, कुंडल गांव से भी कई महिलाएं शामिल हुईं .

You cannot copy content of this page