विद्यार्थियों के लिए जीरो वेस्ट गणतंत्र प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Font Size

Zero Waste Republic Competition

नगर निगम गुरूग्राम एवं साहस एनजीओ द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिता

Zero Waste Republic Competitionगुरूग्राम:(Zero Waste Republic Competition) नगर निगम गुरूग्राम एवं साहस एनजीओ के अलग करो कार्यक्रम के तहत गुरूग्राम के विद्यार्थियों के लिए जीरो वेस्ट गणतंत्र दिवस प्रयोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 5 से 9 तक के विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति अपने प्यार और चिन्ता को व्यक्त करने के लिए नारे, कविता आदि पोस्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया गया कि कैसे कचरे के प्रति जागरूक रहकर इसमें योगदान दिया जा सकता है।

प्रतियोगिता को सुंदर कला रेखाचित्रों, कचरा प्रबंधन पर संदेश फैलाने वालों एवं 150 से अधिक विद्यार्थियों से 3आर अर्थात रि-ड्यूज, रि-यूज व रि-साइकिल की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। गणतंत्र दिवस पर ऑनलाईन पुरस्कारों की घोषणा की गई और बच्चों को प्राथमिक स्तर पर कचरा अलग करने के महत्व को सिखाने के लिए एक सत्र का भी आयोजन किया गया। विजेताओं के लिए सम्मान समारोह नगर निगम गुरूग्राम के सैक्टर-42 स्थित कार्यालय में आयोजित किया गया।

नगर निगम गुरूग्राम की अतिरिक्त आयुक्त डा. वैशाली शर्मा ने विजेताओं को उनके प्रयासों के लिए प्रमाण-पत्र व पुरस्कार भेंट किए गए। विजेताओं में अर्जुन गाबा, अनन्या अरोड़ा, अर्जुन, नैंसी, मनीषिका आहुजा, अर्शिया ढ़ींगड़ा और अर्ना कपूर शामिल रही।

अलग करो कार्यक्रम कोका कोला, टेट्रा पैक और जीआईजेड द्वारा सीएसआर के तहत चलाया जा रहा है। नगर निगम गुरूग्राम के सहयोग से यह वार्ड स्तर पर स्थाई कचरा प्रबंधन प्रणाली प्रदर्शित करने के लिए एक आत्मनिर्भर वार्ड बनाने की दिशा में काम कर रहा है। इसके लिए वार्ड-32 को चुना गया है। यह संगठन ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के अनुसार वार्ड के नागरिकों और आरडब्ल्यूए, बाजारों में उनके कचरे के प्रबंधन के लिए एक व्यवहारिक परिवर्तन लाने की दिशा में काम कर रहा है।

Zero Waste Republic Competition Zero Waste Republic Competition Zero Waste Republic Competition Zero Waste Republic Competition Zero Waste Republic Competition 

You cannot copy content of this page