उपराष्ट्रपति ने 73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी

Font Size

नई दिल्ली :   उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा- “मैं 73वें गणतंत्र दिवस समारोह के इस आनंदपूर्ण अवसर पर अपने देश के समस्त नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।हमारा संविधान हमारा मार्गदर्शक है और हमारा नैतिक मानदंड है। इसने एक ऐसी नींव डाली है जिस पर  हमारा महान राष्ट्र टिका है और जिसके जरिए राष्ट्र प्रशासित होता है।

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान में निहित स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और सभी के लिए न्याय के सिद्धांतों के प्रति अपनी आस्था को दोहराने का उपयुक्त अवसर है। यह उन स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करने व उन्हें याद करने का भी अवसर है जिनके निःस्वार्थ बलिदानों से इस महान गणतंत्र का जन्म हुआ है।

आइए, इस आनंदपूर्ण दिवस पर हम अपने गणतंत्र की उपलब्धियों का गुणगान करें और भारत को एक शांतिपूर्ण, सामंजस्यपूर्ण एवं प्रगतिशील देश बनाने की दिशा में सत्यनिष्ठा से स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लें।

जय हिंद!”

You cannot copy content of this page