देश के 939 पुलिस कर्मियों को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक

Font Size

नई दिल्ली :   गणतंत्र दिवस-2022 के अवसर पर कुल 939 पुलिस कर्मियों को पदक से सम्मानित किया गया है। पदक सूची इस प्रकार है:

वीरता पदक

 

पदकों के नाम प्रदान किए गए पदकों की संख्या
वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) 189

 

वीरता पदक

 

पदकों के नाम प्रदान किए गए पदकों की संख्या
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक (पीपीएम) 88
सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएम) 662

 

189 वीरता पुरस्कारों में से अधिकांश, 134 कर्मियों को जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में उनकी वीरता के लिए सम्मानित किया जा रहा है। 47 कर्मियों को वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए और 01 व्यक्ति पूर्वोत्तर क्षेत्र में वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए सम्मानित किया जा रहा है। वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मियों में जम्मू-कश्मीर पुलिस से 115, सीआरपीएफ से 30, आईटीबीपी से 03, बीएसएफ से 02, एसएसबी से 03, छत्तीसगढ़ पुलिस से 10, ओडिशा पुलिस से 09 और महाराष्ट्र पुलिस से 07 और शेष अन्य राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों से हैं।

 

पुरस्कार विजेताओं की सूची का विवरण नीचे दिया गया है:

क्र.सं विषय व्यक्तियों की संख्या सूची
1. वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) 189 सूची-I
2. विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक 88 सूची-II
3. सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक 662 सूची-III
4. पुलिस कर्मियों को पदक विजेताओं की राज्यवार/बलवार सूची सूची के अनुसार सूची-IV

 

सूची-I देखने के लिए यहां क्लिक करें   : AWARDEES OF POLICE MEDAL FOR GALLANTRY list 1

सूची-II देखने के लिए यहां क्लिक करें  : AWARDEES OF POLICE MEDAL FOR Distinguished services list 2

सूची-III देखने के लिए यहां क्लिक करें  : AWARDEES OF POLICE MEDAL FOR Meritorious services list 3

सूची-IV देखने के लिए यहां क्लिक करें  : AWARDEES OF POLICE MEDAL of State wise list 4

 

You cannot copy content of this page