आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए कोविड राहत सामग्री का वितरण किया गया

Font Size

-साक्षी संस्था और हिन्दुस्तान युनिलिवर लिमिटेड का संयुक्त प्रयास

-कोविड महामारी की तीसरी लहर के बीच कोविड राहत सामग्री वितरण करना एक सराहनीय : मनोज कुमार लाकड़ा

गुरुग्राम :  जिले के राजकीय माॅडल संस्कृति प्राथमिक विधालय बजघेड़ा में साक्षी संस्था द्वारा आयोजित एवं हिन्दुस्तान युनिलिवर लिमिटेड द्वारा प्रायोजित कोविड रिलीफ प्रोग्राम के अंतर्गत आउट ऑफ स्कूल बच्चों के गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री के साथ-साथ दैनिक जीवन में काम आने वाली सामग्री का भी वितरण किया गया ।

आउट ऑफ स्कूल बच्चों के परिवारों को कोविड रिलीफ प्रोग्राम की खाद्य सामग्री में 10 किलो चावल, 15 किलो आटा, 03 किलो दाल, 02 किलो तेल, 02 किलो चीनी, 01 किलो नमक एवं मसाला मसालों में 100 ग्राम धनिया, 100 ग्राम हल्दी, 100 ग्राम मिर्च इत्यादि दिया गया । इसके साथ-साथ सभी परिवारों को एक-एक हाईजीन किट भी दी गई जिसमें सभी के लिए नहाने के 02 साबुन, कपड़े धोने के 02 साबुन, 01 टूथपेस्ट, 04 मास्क, 01 सैनीटाईजर शामिल थे । कोविड़ राहत सामग्री का वितरण कोविड गाइडलाइन के अंतर्गत किया गया ।

आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए कोविड राहत सामग्री का वितरण किया गया 2विद्यालय के मौलिक मुख्याध्यापक व राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित राष्ट्रीय शिक्षक अवार्डी मनोज कुमार लाकड़ा ने साक्षी संस्था के निदेशक जुबेर खान एवं हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड का धन्यवाद करते हुए बताया कि कोविड महामारी की तीसरी लहर के बीच इन दोनों संस्थाओं द्वारा आयोजित प्रोग्राम में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के परिवारों को कोविड राहत सामग्री वितरण करना एक सराहनीय कार्य है ।

उन्होंने कहा कि अगर हम कुछ दे सकने में सक्षम हैं तो निश्चित तौर पर मानवता के प्रति हमारा कर्तव्य बन जाता है कि इस महामारी के कठिन समय में गरीबों की सहायतार्थ हमें ऐसे नेक कार्य करने चाहिए । आउट ऑफ स्कूल बच्चों का सही पोषण करने एवं उनके स्वास्थ्य को सही रखने में यह सामग्री राहत का कार्य करेगी । इस मौके पर मौलिक मुख्याध्यापक मनोज कुमार लाकड़ा, साक्षी संस्था से आरती, हेड टीचर कुसुमलता, सुदेश तेहलान, कविता व अनीता मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page