स्ट्रीट फॉर पीपल चैलेंज में गुरूग्राम शीर्ष 11 पुरस्कार विजेताओं में हुआ शामिल

Font Size

– केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020 में शुरू किया गया था स्ट्रीट फॉर पीपल चैलेंज

गुरूग्राम, 14 जनवरी। केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा गुरूग्राम को स्ट्रीट फॉर पीपल चैलेंज में शीष 11 पुरस्कार विजेताओं में शामिल किया गया है। वर्ष 2020 में सरकार द्वारा 100 से अधिक शहरो को सुरक्षित, खुशहाल और सार्वजनिक स्थानों के रूप में सडक़ों की कल्पना के लिए प्रेरित करने हेतु स्ट्रीट फॉर पीपल चैलेंज की शुरूआत की गई थी।

इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम गुरूग्राम की अतिरिक्त आयुक्त डा. वैशाली शर्मा ने बताया कि पीपल फॉर स्ट्रीट चैलेंज राष्ट्रीय परिहवन नीति-2006 के अनुरूप है, जो कार केन्द्रित सडक़ों से नागरिक केन्द्रित सडक़ों के एक आदर्श बदलाव का आह्वान करता है। चुनौती के पहले चरण में शहरों ने स्वस्थ सडक़ों का एक शहर व्यापी नेटवर्क बनाने की दृष्टि से काम किया। कुल मिलाकर 113 शहरों ने चुनौती के लिए पंजीकरण किया। स्टेज-1 प्रस्ताव प्रस्तुत करने वाले 38 शहरों में से केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की टीम ने 17 जनवरी को एक ऑनलाईन कार्यक्रम में शीर्ष 11 पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की है, जिसमें गुरूग्राम भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि नगर निगम गुरूग्राम ने शहर में कार्यक्रम का नेतृत्व किया तथा सदर बाजार पैदल चलने की परियोजना व साथ के राजकीय विद्यालय क्षेत्र को चुना। नगर निगम ने पूरे 21 हैक्टेयर वाणिज्यिक सदर बाजार क्षेत्र का एक परिवर्तन परीक्षण किया, जिसमें पूरी तरह से पैदल चलने वाले 600 मीटर बाजार का मुख्य मार्ग शामिल है। इस कार्यक्रम में गुरूग्राम पुलिस, नॉलेज पार्टनर डब्ल्यूआरआई इंडिया, एंगेजमैंट पार्टनर राहगिरी फाऊंडेशन, डिजाईन कंसलटैंट सिटी सभा, दियासरिया, सहरीती, स्टूडियो अर्थवॉर्म व कई हितधारकों के सहयोग से 20 मार्च 2021 को एक रात में लागू किया व विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।

उन्होंने बताया कि सदर बाजार पूरी तरह से एक व्यवसायिक सडक़ है, जहां 95 प्रतिशत ग्राहक पैदल पहुंच सकते हैं, लेकिन उनके लिए केवल 15 से 20 प्रतिशत सडक़ की जगह ही उपलब्ध होती है। सडक़ पर बेतरतीब पार्किंग और वाहनों का कब्जा रहता है। बाजार का पूर्ण पैदल यात्रीकरण ग्राहकों के लिए सुरक्षित, आरामदायक, खरीददारी, बैठने का स्थान, प्रकाश व्यवस्था और सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे अन्य सहायक तत्वों के अवसर प्रदान करेगा। शहर में इस क्षेत्र का सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक महत्व है, जिसने वर्षों से अपना चरित्र और पहचान खो दी है। स्ट्रीट फॉर पीपल चैलेंज का मुख्य उद्देश्य सदर बाजार की मुख्य सडक़ को पैदल चलने योग्य बनाकर इसका पुर्नविकास करना है।

नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा के अनुसार नगर निगम गुरूग्राम इस प्रयास को जारी रखने और चुनौती के दूसरे चरण में भाग लेने के लिए तैयार है। इसके तहत पूरे शहर में इस विचार का विस्तार करने, स्थाई कार्यान्वयन और हितधारकों की निरंतर भागीदारी पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है।
0 0 0

You cannot copy content of this page