मोटरसाईकिल पर सवार होकर महिला के गले से गोल्ड चेन छीनने वाले दो पकड़े गए

Font Size

गुरुग्राम  :  मोटरसाईकिल पर सवार होकर महिला के गले से गोल्ड चेन छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले 02 शातिर आरोपियों को अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने काबू किया. आरोपियों द्वारा छीनाझपटी की वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग की गई 01 मोटरसाईकिल (स्पलेंडर प्लस) व 30 हजार रुपयों की नगदी भी पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद किए गए । आरोपियों ने छीनाझपटी की 04 व चोरी की 01 वारदात सहित कुल 05 वारदातों को अंजाम देने का खुलाशा किया।

गुरुग्राम पुलिस के पी आर ओ सुभाष बोकन ने बताया कि 11  नवम्बर  2021 को थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम में शारदा चाँदना पत्नी श्री उमेश चाँदना निवासी मकान नम्बर-94-आर, न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि दिनाँक 10.11.2021 को सुबह करीब 7:30 AM पर यह अपने घर सैर करके वापस आ रही थी। जब यह Om Sweet के सामने सर्कुलर रोड पर पहुंची तो पीछे से दो नौजवान लड़के बाइक पर आए जिसमें से एक लड़के ने बाइक से उतरकर इसके गले की सोने (gold) की चेन छीनकर बाइक पर सवार होकर भाग गए। इसकी चेन छीनते ही हब घबरा गई थी और इस कारण से ये बाइक पर सवार लड़को की शक्ल और बाइक का नंबर नहीं देख सकी।

▪️इस शिकायत पर थाना न्यू कॉलोनी, गुरुग्राम में कानून की सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

▪ इस अभियोग में तत्परता से कार्यवाही करते हुए निरीक्षक नरेंद्र चौहान, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से वह अपनी समझबूझ से उपरोक्त अभियोग में मोटरसाईकिल पर सवार होकर छीनाझपटी करने की वारदात को अंजाम देने वाले निम्नलिखित 02 शातिर आरोपियों को कल 14.01.2022 को कोरोना ऑप्ट्स सोसायटी गाड़ौली रोड, गुरुग्राम से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है . इनकी पहचान रोहित पुत्र ऋषिपाल निवासी मकान नंबर 9/1 हंस एनक्लेव, थाना सदर, जिला गुरुग्राम, उम्र 23 वर्ष और  सोनू पुत्र जगदीश निवासी मकान नंबर-529 गली नंबर-1, नजदीक केनरा बैंक, बसई थाना सैक्टर-9a, जिला गुरुग्राम, उम्र 20 वर्ष के रूप में की गई.

▪️ उक्त आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में मोटरसाईकिल पर सवार होकर उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता के गले से सोने (gold) की चेन छीनकर भाग जाने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है तथा निम्नलिखित अभियोगों में भी वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया:-

1. FIR NO.663DT 25-10-21 U/S 379A/34 IPC.PS.SADAR GGM

2. FIR.NO.668 DT 29-10-21 U/S 379A/34 IPC PS.SADAR GGM

3.FIR.NO.363 DT 6-11-21U/S 379A/34 IPC PS.SEC.A GGM

4.FIR.NO.474 DT 18-11-21 U/S 379 IPC PS.PALAM VIHAR GGM

▪️आरोपियों द्वारा उपरोक्त अभियोग में छीनाझपटी की वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग की गई 01 मोटरसाईकिल (स्पलेंडर प्लस) व 30 हजार रुपयों की नगदी पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद किए गए है।

▪️ आरोपियों को अदालत के सम्मुख पेश किया गया जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

You cannot copy content of this page