covid vaccination
– बुधवार को जिला में 45 स्वास्थ्य केंद्रों व 17 स्कूलों में लगाई जाएगी वैक्सीन
गुरुग्राम: (covid vaccination ) जिला में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत आज 7265 किशोरों को कॉवेक्सीन का पहला टीका लगाया गया। जिला में सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के साथ साथ सरकारी व निजी क्षेत्र स्कूलों में भी टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। जिला में आज के टीकाकरण आंकड़ों को मिलाकर अभी तक 81064 किशोरों को कोरोना रोधी टीका लगाया जा चुका हैं।
जिला में वैक्सीनेशन अभियान के नोडल अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह ने बताया कि बुधवार को जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे वह इस प्रकार है। एसडीएच हेलीमंडी, सुल्तानपुर, ट्रेंनिंग सेंटर एसडीएच सोहना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोमा, मंदपुरा, सूरत नगर, दौलताबाद,ओम नगर,कासन, घाटा व वजीराबाद, पीएचसी गड़ी, राजीव नगर, नाहरपुर रूपा,गुड़गांव गांव, मुल्लाहेड़ा, बादशाहपुर, राजेंद्रा पार्क, सीएचसी फरुखनगर,पीएचसी भांगरोला,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलपुर, पीएचसी भोड़ा कला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर, तिगरा, मानेसर, नाथूपुर, पटेल नगर, पीएचसी पलड़ा,घगोला, बसई एनक्लेव व चंद्रलोक, नागरिक अस्पताल पटौदी, पीएचसी भोंडसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखराली, लक्ष्मण विहार, फिरोज गांधी कॉलोनी व खांडसा, पॉलीक्लीनक सेक्टर 31।
उपरोक्त केन्द्रों पर ऑफलाइन व ऑनलाइन माध्यम से कॉवैक्सीन की पहली डोज़ के रूप में 04 हजार 580 स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही जिला में सरकारी व निजी स्कूलों में भी 17 टीकाकरण केंद्र बनाए गए है प्रत्येक केंद्र पर 100 स्लॉट उपलब्ध कराए गए है।
जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने सभी जिलावसियों से अपील करते कहा कि वे अपने परिवार व परिचितों में उपरोक्त आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें।
covid vaccination covid vaccination covid vaccination covid vaccination covid vaccon