बल्लभगढ़ प्रेस क्लब
कार्यकारिणी सदस्यों में पूजा भारद्वाज, जोगेंद्र रावत, जितेंद्र बेनीवाल, जयप्रकाश भारती , योगेंद्र चौहान, प्रेम खान ,संदीप गोयल, दीपक मुखी, अरविंद बक्शी, बाबा बवंडर व अन्य कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए . नवनियुक्त सदस्यों ने प्रधान अशोक जैन को फूलों का गमला देकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया .
नवनियुक्त प्रधान अशोक जैन ने कहा कि नवगठित कार्यकारिणी पत्रकारों के अधिकारों और उनके हितों के लिए बेहतर कार्य करेगी और समाज हित के कार्यों में भी बढ़-चढ़कर बल्लभगढ़ प्रेस क्लब हिस्सा लेगा . इससे पूर्व भी कोरोना वैक्सीन कैंप व अन्य प्रकार के समाज हित के कार्यक्रम प्रेस क्लब ने किए हैं .