राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन
भिवानी: व्यापारियों की समस्याओं पर मंथन करने और व्यापारी समाज को एकजुट करने के लिए प्रतिबद्ध राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन का हरियाणा प्रांतीय अधिवेशन भव्य होने वाला है। ये जानकारी देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष प्रेम धमीजा ने बताया कि अधिवेशन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि 2 जनवरी को स्थानीय कमला भवन धर्मशाला में आयोजित होने वाले इस अधिवेशन में प्रदेशभर के व्यापारी जुटने वाले हैं। धमीजा ने बताया कि अधिवेशन में लिबर्टी शू लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक शम्मी बंसल व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा गल्फ पैट्रोकम गु्रप के चेयरमैन अशोक गोयल मंगालीवाला अधिवेशन के उद्घाटनकर्ता के रूप में अपनी उपस्थित देकर व्यापारियों का मार्गदर्शन करेंगे।
उन्होंने बताया कि अतिविशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला व राष्ट्रीय महासचिव विकास गर्ग उपस्थित रहेंगे। समारोह अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन डंग व उपाध्यक्ष देवराज महता करेंगे तथा स्वागताध्यक्ष धर्मेश शाह, संयोजक शैलेन्द्र जैन, सहसंयोजक बजरंग बहलीया तथा गुलशन भंबानी के आतिथ्य में प्रदेशभर के अनेक व्यापारी नेता इस अधिवेशन में अपना वक्तव्य देंगे।
प्रेम धमीजा ने बताया कि अधिवेशन में अनेक व्यापारी संगठन एवं ट्रेड यूनियनें सम्मिलित होकर अपनी-अपनी समस्याओं को सांझा करेंगे जिन पर कार्यक्रम के अतिथिगण अपने सुझाव व अनुभव सांझा करते हुए उनका मार्गदर्शन करेंगे तथा उनकी आवाज को प्रदेश सरकार तक लेकर जाएंगे। प्रेम धमीजा ने बताया कि उनकी टीम इस अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए उत्साहित है तथा प्रदेशभर के व्यापारियों के स्वागत के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए ये आयोजन बेहद सफल होने वाला है।
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन v v राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन v v राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन