-वैक्सीन लगवाने के बाद हुई थी युवक की मौत
-परिजनों ने लगाया चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप
नरवाना, 29 दिसम्बर। अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद चिकित्सकों की लापरवाही से हुुई युवक मोहित गोयल की मृत्यु पर दु:ख प्रकट करते हुए पीडि़त परिवार को मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। बुवानीवाला ने कहा कि इस पूरे मामले में नागरिक अस्पताल द्वारा घोर लापरवाही देखने को मिली है।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद मोहित की बिगड़ी तबीयत के बारे में उसके परिजन आपातकालीन कक्ष में बार-बार चिकित्सकों के सामने गुहार लगाते रहे लेकिन ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि ये प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा सवालिया निशान है। उन्होंने कहा कि ये जांच का विषय है कि कोरोना वैक्सीन के नाम पर कोई फर्जीवाड़ा तो नहीं चल रहा है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री को तुरंत इस मामले की जांच करने का आदेश देना चाहिए और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा व परिवार के सदस्य को एक नौकरी देनी चाहिए।