दिल्ली सहित पास के शहरों में रविवार को सर्द सुबह के साथ दिन शुरू : न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट

Font Size

नई दिल्ली :   दिल्ली सहित पास के शहरों में रविवार को सर्द सुबह के साथ दिन शुरू हुआ और न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट ने लोगों के हाथ पाँव फुला दिए हैं. आज न्यूनतम तापमान  4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार  अधिकतम तापमान करीब 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने आसमान साफ रहने और राष्ट्रीय राजधानी में सर्द हवाएं चलने का अनुमान जारी किया है.

मौसम विभाग का मानना है कि दिल्ली में शनिवार को मौसम का पहला ‘‘सर्द दिन’’ रहा और पश्चिमोत्तर हवाओं के कारण शहर में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक गिर गया . अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस पर रहा . यह सामान्य से पांच डिग्री कम रहा जो इस मौसम का सबसे कम तापमान कहा जा रहा है . मौसम विभाग का कहना है कि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम या इसके बराबर और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे जाने का मतलबी है कि यह ‘‘सर्द दिन’’ है.

दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. रविवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 274 रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी का है. फरीदाबाद में एक्यूआई 234, गाजियाबाद में 224, ग्रेटर नोएडा में 177, गुरुग्राम में 214 और नोएडा में 204 दर्ज किया गया.

AQI को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

You cannot copy content of this page