नई दिल्ली : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र कशी पहुंचे और गंगा में स्नान कर भगवान् विश्वनाथ की पूजा अर्चना की. थोड़ी देर में ही वे काशी कोरिडोर का उद्घाटन करेंगे . इस अवसर पर हजारों संत व साधू भी पहुंचे हुए हैं. इस भव्य स्थल के लोकार्पण का साक्षी बनेंगे . प्रधान मन्त्री श्री मोदी आज इस कोरिडोर को देश को सौंपेंगे.
उन्होंने काशी पहुँचने की जानकारी ट्वीट कर साझा की है.
उन्होंने कहा भाई कि ” माँ गंगा की गोद में उनके स्नेह ने कृतार्थ कर दिया। ऐसा लगा जैसे माँ गंगा की कलकल करती लहरें विश्वनाथ धाम के लिए आशीर्वाद दे रही हैं। हर हर महादेव। हर हर गंगे। ”
प्रधान मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा है कि काशी पहुँचकर अभिभूत हूँ। कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे। इस से पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए।