हेलीकॉप्टर पर सवार 14 में से 13 लोगों की मौत होने की खबर : सीडीएस विपिन रावत के बारे में सरकार और सेना दोनों मौन !

Font Size

सुभाष चौधरी 

नई दिल्ली : तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश की दुर्घटना में हेलीकॉप्टर पर सवार 14 में से 13 लोगों की मौत होने की खबर है. हालांकि इस संबंध में रक्षा मंत्रालय की ओर से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को संसद के दोनों सदनों में इस घटना से संबंधित अपना बयान देंगे. इस पूरी घटना में पूरा देश इस बात को लेकर चिंतित है कि हेलीकॉप्टर में सवार देश के सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत किस अवस्था में हैं इसकी जानकारी अब तक नहीं जारी की गई है। इस हेलिकोप्टर को पृथ्वी सिंह चौहान उड़ा रहे थे. एक व्यक्ति जो अभी जीवित हैं वह पुरुष हैं इस बात का खुलासा कुन्नूर जिला के कलेक्टर ने एक समाचार एजेंसी के माध्यम से जारी की है.

तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर देश के सी दी एस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उड़ान भर रहा था अचानक दुर्गा दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मीडिया की खबरों के अनुसार हेलीकॉप्टर में सवार 14 में से 13 लोगों की मृत्यु होने की पुष्टि की गई है। दुर्घटना स्थल घने जंगलों में और ऊंची पहाड़ियों पर होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा जबकि दुर्घटना इतनी वीभत्स हुई है कि उस में लगी भीषण आग के कारण लगभग सभी शवों को बुरी तरह झुलसी हुई अवस्था में पाया गया।

मीडिया में जिस प्रकार की खबरें आ रही हैं कि हेलीकॉप्टर में मौजूद 14 में से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पूरे देश में इस बात को लेकर चिंता की लहरें बहने लगी है कि हेलीकॉप्टर में सवार देश के सी डी एस जनरल बिपिन रावत किस अवस्था में है। दिनभर यह खबरें मीडिया में तैर रही है और देश इस बात को लेकर व्यग्र  है कि इस घटना के बारे में पूरी जानकारी सरकार या फिर सेना की ओर से जारी की जाए लेकिन सरकार अभी तक मौन है. लगातार बैठकों का दौर चल रहा है .

बताया जाता है कि देश के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं कई अन्य मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की बैठक हुई है, रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री को घटना की सारी जानकारी दी। दोपहर में उम्मीद जताई जा रही थी कि 3:00 बजे के बाद संभवतया केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह घटना से संबंधित सारी जानकारी संसद के दोनों सदनों में रखेंगे. लेकिन जैसे ही वक्त बढ़ता चला गया और इस खबर को विराम मिल गया क्योंकि जानकारी यहां आने लगी कि रक्षा मंत्री इस संबंध में अपना बयान संसद में गुरुवार को रखेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सारी जानकारी देने के बाद संसद से बाहर निकल कर अपने दफ्तर साउथ ब्लॉक चले गए. जहां उन्होंने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और जनरल बिपिन रावत के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मिले। संभावना इस बात की जताई जा रही है कि रक्षा मंत्री ने जनरल रावत के पारिवारिक सदस्यों को घटना की पूरी जानकारी दी. हालांकि उन्होंने क्या सूचना उनके परिजनों से शेयर की है इस इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

थोड़ी देर बाद ही थल सेना अध्यक्ष जनरल मुकुंद नरवने स्वयं सीडीएस जनरल बिपिन रावत की घर पर उनकी परिवार सहित परिवार के सदस्यों से मिलने पहुंचे. उन्होंने काफी समय वहां बिताया और उनके परिजनों से बातचीत की। समझा जाता है कि जनरल नरवने ने सी डी एस  जेनरल रावत के पारिवारिक सदस्यों को घटना का पूरा व्योरा साझा किया।

इस पूरे मामले का आश्चर्यजनक पहलू यह है कि बुधवार सुबह हुई इस दुर्घटना को अब लगभग 8 से 10 घंटे होने चले लेकिन ना तो रक्षा मंत्रालय की ओर से और ना ही सेना के किसी भी अंग की ओर से इस घटना का ब्यौरा सामने रखा गया है. देश इस बात से बेहद चिंतित है कि आखिर सीडीएस बिपिन रावत के बारे में सरकार अब तक क्यों नहीं बताना चाह रही है ?

चौंकाने वाली बात यह भी है कि इतनी बड़ी दुर्घटना में हेलीकॉप्टर में मौजूद 14 में से किन 13 लोगों की मृत्यु हुई है. यह भी आशंका के घेरे में है इससे देश की जनता के मन में आशंका के बादल गहराने लगे हैं। इस बात को लेकर मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर तकनीकी और विभिन्न पहलुओं को लेकर विश्लेषणात्मक चर्चा तो हो रही है लेकिन सीडीएस बिपिन रावत की स्थिति के बारे में अब तक किसी भी प्रकार की जानकारी का खुलासा नहीं हो पाया है। हेलीकॉप्टर की दुर्घटना में मारे जाने वाले 13 लोगों में से कौन-कौन हैं इसके नाम की भी पुष्टि अब तक ना तो आधिकारिक तौर पर की गई है और ना ही मीडिया इस बात का खुलासा करने की स्थिति में है। संभव है देर रात्रि इस संबंध में कोई सही जानकारी सामने आए क्योंकि देश के वायु सेना अध्यक्ष एयर मार्शल वी आर चौधरी घटनास्थल और सुलूर के लिए रवाना हुए हैं।

चर्चा इस बात की जोरों पर है कि घटना के शिकार हुए 13 लोगों की पहचान उनकी डीएनए से की जाएगी।

खबर यह भी है कि आज शाम 6:30 बजे केबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक होने वाली है जिसमें इस घटना पर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में चर्चा होगी।

You cannot copy content of this page