पंचकुला/चंडीगढ़, 07 दिसंबर। हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के लिए 12 दिसंबर को हो रहे चुनावों की नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन कई दिग्गजों सहित 22 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा। पहले दिन खेल मंत्री संदीप सिंह, केश कला हरियाणा विकास बोर्ड के निदेशक एवं हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, हरियाणा सेलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र कंबोज सिरसा सहित अलग अलग पदों के लिए कुल 22 हस्तियों ने अपना नामांकन भरा। यह चुनाव 12 दिसंबर को पंचकुला के सेक्टर 3 स्थित ओलंपिक भवन में होगा। इस चुनाव में प्रदेश भर से 65 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
विदित रहे कि प्रदेश सरकार की पहल पर पहली बार हरियाणा की सभी तीनों ओलंपिक एसोसिएशन को मर्ज करते हुए चुनाव कराए जा रहे हैं। हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के महासचिव एवं केश कलां एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ ने बताया कि इस चुनाव में पहली बार प्रदेश के सभी 43 मान्यता प्राप्त राज्य खेल संघों व 22 जिला उपायुक्त/ जिला खेल अधिकारियों को एक एक वोट डालने का अधिकार दिया गया है। जबकि प्रदेश के मान्यता प्राप्त खेल संघों को एक एक मतों का अधिकार दिया गया है।
-वोटर लिस्ट में है दिग्गज शामिल
हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन की वोटर लिस्ट में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, हरियाणा मानव अधिकार आयोग के जस्टिस दीप भाटिया, केश कलां एवं कौशल विकास बोर्ड हरियाणा के निदेशक नरेश सेलपाड़, विधायक अभय सिंह चौटाला, भाजपा के मीडिया प्रभारी सूरज पाल अम्मू, राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद धर्मबीर सिंह, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, आईपीएस सुमन मंजीर, आईएएस देवेंद्र सिंह, पूर्व सांसद नवीन जिंदल सहित प्रदेश की राजनीति व खेल क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखने वाली हस्तियों का नाम शामिल है। इसके साथ ही इस चुनाव में प्रदेश भर में खेलों के क्षेत्र में कार्यरत अलग-अलग 43 एसोसिएशन के पदाधिकारीगण वोट डालेंगे, जिसमें एक एसोसिएशन को एक-एक मत देने का अधिकार होगा। इसके अलावा प्रदेश के 22 जिलों के जिला उपायुक्त या खेल अधिकारी मतदान कर सकेंगे।
– नौ दिसंबर को होगी नामों की छंटनी
उक्त चुनाव को लेकर बुधवार को भी नामांकन जमा कराए जाएंगे, वहीं नौ दिसंबर को नामों की छंटनी होगी। इसके अलावा 11 दिसंबर को नाम वापसी की जा सकेगी। वहीं 12 दिसंबर को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। उसी दिन 5 बजे चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा।