सोहना तावडू ब्लॉक से हजारों की संख्या में झज्जर पहुँचेंगे लोग : रिशी राज राणा

Font Size

गुरुग्राम :   जननायक जनता पार्टी द्वारा चुनाव में किए गए वादों को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पूरे कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री  ने 2 साल में अपने 40% वादे पूरे किए है और आने वाले 3 सालों में बाकी वादे भी पूरे किए जायंगे. उपमुख्यमंत्री द्वारा बनाई गई नई उद्योग नीति के कारण ही आज फ्लिपकार्ट, एटीएल, मारुति सुजुकी, बिरला पेंट जैसी बड़ी कंपनियां प्रदेश में निवेश कर रही है. इससे युवाओं के लिए बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.  ये बाते आज जननायक जनता पार्टी के गुरुग्राम जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा ने जिले के तावडू हल्के के विभिन्न गाँवो का दौरा कर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही.

रिशी राज राणा आज खोरी खुर्द, सुनारी, गुरनावट, सेवका, निजामपुर, डिढारा, जौराशी, राधे नगर तावडू, चाहलका, सुन्ध, बेरी आदि गाँवो में जजपा के तीसरे स्थापना दिवस पर 9 दिसंबर को झज्जर में होने वाली जन सरोकार दिवस रैली में शामिल होने के लिए लोगों का आह्वान करने पहुंचे थे. उन्होंने इन गावों का सघन दौरा किया और कई नुक्कड़ सभाओं को समबोधित करते हुए पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराया.

इस अवसर पर उनके साथ हल्का अध्यक्ष तावडू अख्तर अली, एक्स सर्विस मेन सेल के जिला सयोंजक ग्रामीण रामनिवास फौजी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष साहब सिंह सोलंकी, जिला कार्यालय सचिव दीपक यादव, दरयाव सिंह सी एम विंडो अमिन्टमेंट पर्सन, जिला सचिव देशराज सरपंच, जिला सह सचिव गुरप्रीत सिंह साही, नूरदीन पूर्व सरपंच, युवा हल्का सयोंजक तावडू आबिद खान, सन्नी कटारिया, सोनू सहरावत, रामनिवास जांगड़ा, हसीन एडवोकेट, रमजान, सहाबूदीन, सहजाद, मुबीन, राशिद, अली मोहम्मद, धर्मपाल, मुबारिक, अजरुदीन, साहबजाद, सरूप सरपंच, साहब ख़ाँ, सूंदर सिंह, संतोष देवी, रामचंद्र, जाहिद हुसैन, आबिद हुसैन, ताहिर हुसैन, खलील,आदि पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे ।

You cannot copy content of this page