राजधानी में अपनी कला का जौहर बिखेरेंगे मधुरेन्द्र

Font Size

मोतीहारी : बिहार के राजधानी पटना में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा- 2021 के अवसर पर बिहटा में स्थित परेव व भोजपुर (आरा) जिला के कोईलवर को जोड़ने वाली सोन नदी तट पर पहली बार एक ट्रक बालू के रेत पर भगवान भास्कर की भव्य आकृति का निर्माण किया जा रहा है।

पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन बिजबनी गांव निवासी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार ने रवानगी से पूर्व मीडिया को बताया कि परेव छठ पूजा समिति, बिहटा (पटना), द्वारा एक ट्रक बालू व रंग विरंग के अबीर की व्यवस्था करा दी गयी हैं। बता दें कि कलाकार मधुरेन्द्र के द्वारा बनायी गयी यह रेतकला को भगवान भास्कर के पहली अर्घ्य 10 नवंबर बुधवार को दोपहर 2 बजे दिन से डिस्प्ले किया जाएगा। यह कलाकृति पटना और आरा जिले के सभी छठ व्रतियों के बीच आकर्षन का केन्द्र होंगी।

You cannot copy content of this page