प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिजर्व बैंक की दो उपभोक्ता केंद्रित प्रोग्राम लांच किया

Font Size

नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी @narendramodi  ने भारतीय रिजर्व बैंक की दो महत्वपूर्ण उपभोक्ता केंद्रित प्रोग्राम को लांच किया। इनमें पहली योजना भारतीय रिजर्व बैंक की खुदरा प्रत्यक्ष योजना जबकि दूसरी योजना रिजर्व बैंक – एकीकृत लोकपाल योजना है.

इस अवसर पर डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जिन दो योजनाओं को लॉन्च किया गया है, उनसे देश में निवेश के दायरे का विस्तार होगा और कैपिटल मर्केट्स को एक्सेस करना निवेशकों के लिए अधिक आसान, अधिक सुविधाजनक बनेगा। उनका कहना था कि सरकार द्वारा जिस क्रेडिट गारंटी स्कीम की घोषणा की गई, उसके तहत लगभग 2,90,000 करोड़ रुपये से अधिक का लोन स्वीकृत किया जा चुका है। इसकी मदद से 1.25 करोड़ से अधिक लाभार्थियों ने अपना उद्यम और मजबूत किया है।

 

प्रधानमन्त्री ने कहा कि Retail direct scheme से देश में छोटे निवेशकों को गवर्नमेंट सिक्योरिटीज़ में इंवेस्टमेंट का सरल और सुरक्षित माध्यम मिल गया है। इसी प्रकार, Integrated ombudsman scheme से बैंकिंग सेक्टर में One Nation, One Ombudsmen System ने आज साकार रूप लिया है।

 

उन्होंने पूर्व कि सरकारों का नाम लिए विना कहा कि 2014 के पहले कुछ वर्षों में देश के बैंकिग सिस्टम को जिस प्रकार से नुकसान पहुंचाया गया था, आज हर किसी को पता था कि कैसी स्थितियां पैदा हुई थी। बीते 7 सालों में, NPAs को पारदर्शिता के साथ Recognize किया गया, Resolution और recovery पर ध्यान दिया गया.

 

पीएम मोदी ने कहा कि आज जब देश अपने फिजिकल और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने में जुटा है, अभूतपूर्व इन्वेस्टमेंट कर रहा है तब छोटे से छोटे निवेशक का प्रयास, सहयोग और भागीदारी बहुत काम आने वाली है । उन्होंने बल्देते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था में सभी की भागीदारी को प्रमोट करने की भावना को #RetailDirectScheme नई ऊंचाई देने वाली है.

 

इस अवसर पर केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर शक्ति कान्त दास सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

You cannot copy content of this page