न्यू पालम विहार स्थित सूर्यदेव मंदिर छठ घाट को स्थायी करने की अनुसंशा की जाएगी : अनूप धानक

Font Size

-छठ पूजा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक

-उगते हुए सूर्य को मंत्री ने दिया अर्घ्य

-छठ पूजा समिति न्यू पालम विहार की ओर से मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया

-पालम विहार कालोनी को नियमित घोषित करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जायेगी

-उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

-छठ पूजा समारोह का भव्य आयोजन छठ पूजा समिति न्यू पालम विहार की ओर से किया गया

सुभाष चौधरी 

गुरुग्राम : न्यू पालम विहार स्थित सूर्यदेव मंदिर एवं छठ घाट को स्थायी तौर पर छठ घाट पार्क के तौर पर घोषित करने के लिए हरियाणा सरकार को संस्तुति भेजी जायेगी. साथ ही इस इलाके को नियमित कालोनी घोषित करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जायेगी. उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से नियमित होने वाली कालोनी की सूचि में इस कालोनी का नाम भी शामिल करने की अनुशंसा की है .

न्यू पालम विहार स्थित सूर्यदेव मंदिर छठ घाट को स्थायी करने की अनुसंशा की जाएगी : अनूप धानक 2यह घोषणा प्रदेश के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने गुरुवार को न्यू पालम विहार में आयोजित छठ पूजा आयोजन को संबोधित करते हुए की. छठ पूजा समारोह का आयोजन छठ पूजा समिति न्यू पालम विहार की ओर से टी ब्लाक पालम विहार स्थित सूर्य देव मंदिर परिसर में बड़े पैमाने पर किया गया था. इसमें लगभग 10 हजार से अधिक लोग शामिल हुए और बुधवार को डूबते हुए सूर्य जबकि गुरुवार को उगते हए सूर्य को हजारों श्रद्धालुओं ने अर्घ्य अर्पित किया. उल्लेखनीय है कि छठ पूजा का यह आयोजन पिछले 10 वर्षों से भी अधिक समय से इस स्थान पर किया जाता है और यहाँ भगवान् सूर्यदेव का एक मंदिर भी छठ पूजा समिति की ओर से स्थापित किया गया है. छठ पूजा समिति के अध्यक्ष अर्जुन दास और सचिव संजीव कुमार सिंह सहित सभी पदाधिकारियों की और से श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री श्री धानक को 10 सूत्री मांगों का लिखित ज्ञापन भी सौंपा.न्यू पालम विहार स्थित सूर्यदेव मंदिर छठ घाट को स्थायी करने की अनुसंशा की जाएगी : अनूप धानक 3

 

लगातार चार दिनों तक चलने वाले इस छठ पूजा समारोह के अंतिम दिन गुरुवार को मुख्य अतिथि के रूप में सूर्य भगवान को अर्घ्य देने पहुंचे हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने यहाँ उपस्थित जनसमुदाय को अपने संबोधन में पूर्वांचलवासियों व न्यू पालम विहार सहित दर्जनों कालोनियों की छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी और सभी के सुख व समृद्धि की कामना की.

न्यू पालम विहार स्थित सूर्यदेव मंदिर छठ घाट को स्थायी करने की अनुसंशा की जाएगी : अनूप धानक 4इस अवसर पर श्रम मंत्री ने कहा कि न्यू पालम विहार को नियमित करने के प्रस्ताव की अनुशंसा करते हुए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भेज दिया  है. उन्होंने बल डेट हुए कहा कि प्रदेश में लगभग 1200  कालोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया चल रही है जिसमें न्यू पालम विहार को भी शामिल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूर्वांचलवासियों की सभी मांगों को नियमानुसार पूरी करवाने की वे पुरजोर वकालत करेंगे. उन्होंने छठ पूजा समिति न्यू पालम विहार को यह कहते हुए आश्वस्त किया कि उनका पूरा समर्थन समिति के साथ रहेगा और वे हमेशा हर कदम पर उनके  साथ खड़े मिलेंगे.

जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम तंवर ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्वंचालवासियों का भी गुरुग्राम के विकास में बड़ा योगदान है. अब गुरुग्राम में रहने वाले पूर्वांचल के लोग पूरी तरह हरियाणवी संस्कृति में घुल मिल गए हैं. उनके धार्मिक अनुष्ठान के लिए सरकार को व्यवस्था करनी चाहिए.न्यू पालम विहार स्थित सूर्यदेव मंदिर छठ घाट को स्थायी करने की अनुसंशा की जाएगी : अनूप धानक 5

इस अवसर पर जन ज्नाय्क जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ऋषिराज राणा ने न्यू पालम विहार को नियमित करने की मांग पुरजोर तरीके से उठाया. उन्होंने छठ पूजा समिति न्यू पालम विहार के अध्यक्ष अर्जुन दास की ओर से मंत्री के समक्ष राखी सभी मांगों का समर्थन किया और हरियाणा सरकार से छठ घाट का स्थायी करने की मांग की.

न्यू पालम विहार स्थित सूर्यदेव मंदिर छठ घाट को स्थायी करने की अनुसंशा की जाएगी : अनूप धानक 6इससे पूर्व छठ पूजा समिति ( पंजीकृत) के अध्यक्ष अर्जुन दास ने छठ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि की गुरुग्राम नगर निगम जोन दो के न्यू पालम विहार टी ब्लॉक स्थित सूर्यदेव मंदिर एवं छठ घाट को स्थायी करने सहित 10 मांगे रखी. उन्होंने कहा कि उनकी संस्था की ओर से पिछले कई वर्षों से इस स्थल पर छठ घाट पार्क के स्थाई निर्माण की मांग की जाती रही है. इस स्थल पर गुरुग्राम एवं दिल्ली-एनसीआर का एकमात्र भव्य “सूर्य देव मंदिर” का निर्माण सामाजिक सहयोग से किया गया है. यहाँ नियमित तौर पर धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन निरंतर चलते रहते हैं. यह स्थल गुरुग्राम सहित आसपास के शहरों में भी रहने वाले लाखों मिथिलांचल एवं पूर्वांचल समाज के परिवारों की धार्मिक आस्था का केंद्र बन चुका है.

अर्जुन दास ने कहा कि हम लाखों लोगों की धार्मिक भावना इस स्थल से जुड़ी हुई है. यहां पिछले 10-12 वर्षों से भी अधिक समय से छठ पूजा का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाता है. भगवान सूर्य देव के प्रति आस्था के इस महापर्व के आयोजन में हजारों परिवार शामिल होते हैं. यह महापर्व लगातार चार से पांच दिनों तक बेहद पवित्रता के साथ मनाया जाता है. इसकी तैयारी दस दिन पहले ही शुरू हो जाती है.

अर्जुन दास ने कहा कि छठ व्रतियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए अब इसे स्थायी सुविधाओं से युक्त करने की नितांत आवश्यकता है. इसलिए हरियाणा सरकार इस घाट को छठ घाट पार्क के नाम पर आधिकारिक रूप से घोषित करना चाहिए.न्यू पालम विहार स्थित सूर्यदेव मंदिर छठ घाट को स्थायी करने की अनुसंशा की जाएगी : अनूप धानक 7

समिति के सचिव संजीव कुमार सिंह ने कहा कि उक्त पार्क भगवान सूर्य देव मंदिर एवं छठ घाट की परिधि में है जहां 4 छठ घाट प्लेटफोर्म हमारे समाज के सहयोग से बनाए गए हैं.  यह छठ व्रतियों के लिए अत्यावश्यक सुविधा है जहां भगवान सूर्य को अर्घ्य देने की आध्यात्मिक प्रक्रिया  संपादित की जाती है. यहां छठ व्रतियों के ठहरने एवं स्नानादि  की व्यवस्था भी करना जरूरी होता है. प्रतिवर्ष  निगम के सहयोग से अस्थाई व्यवस्था की जाती रही है जिससे छठ व्रतियों को कई बार असुविधाओं का भी सामना करना पड़ता है. यहां चारदीवारी नहीं होने से छठ व्रती रात्रि में असुरक्षित महसूस करते हैं जबकि पूजा अर्चना के दौरान भी व्यवधान पैदा होता है.  चारदीवारी नहीं होने से यहां छठ पूजा समिति द्वारा लगाए गए 2500 से अधिक पौधे भी आवारा पशुओं की भेंट चढ़ गए.न्यू पालम विहार स्थित सूर्यदेव मंदिर छठ घाट को स्थायी करने की अनुसंशा की जाएगी : अनूप धानक 8

उन्होंने कहा कि वर्ष  2011 से लगातार नगर निगम प्रशासन को यहां की सुविधाओं से अवगत कराया जाता रहा है. हर वर्ष छठ आयोजन के समय तात्कालिक सुविधा मुहैया भी कराई जाती रही लेकिन स्थाई तौर पर आस्था के इस महाकेंद्र को भव्य और सुरक्षित स्वरूप देने की दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है. हम हजारों मिथिलांचल एवं पूर्वांचलवासी की धार्मिक भावना इससे जुड़ी हुई है. उन्होंने श्रम ए रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानका से इस मामले में व्यक्तिगत हस्तक्षेप करने की मांग की.

श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक को छठ पूजा समिति की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि यह केंद्र मिथिलांचल एवं पूर्वांचल समाज के लिए ही नहीं बल्कि सर्व समाज के लिए आध्यात्मिक आस्था का केंद्र बन गया है. इसे स्थायी तौर पर छठ घाट पार्क घोषित किया जाना जरूरी है।

कई वर्षों से हमारी मांगों पर अमल नहीं किया गया और इस बार चारदीवारी ढहा कर स्थिति और असुविधाजनक बना दी गई . ज्ञापन में मांग की गई है कि यहाँ स्ट्रीट लाइट और प्रसाधन सहित वाटर सप्लाई की स्थायी व्यवस्था करने की जरूरत है।

न्यू पालम विहार स्थित सूर्यदेव मंदिर छठ घाट को स्थायी करने की अनुसंशा की जाएगी : अनूप धानक 9उपरोक्त विषय में छठ पूजा समिति की ओर से फरवरी 2018,  नवंबर 2019 अक्टूबर 2020 और अगस्त  2021 में इस स्थल का नक्शा संलग्न करते हुए लिखित तौर पर नगर निगम प्रशासन को सूचित करते हुए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की गई. इसके संबंध में अब तक समिति को न तो किसी विकास कार्य के लिए विश्वास में लिया गया और ना ही निर्माण वर्क टेंडर की किसी प्रक्रिया में शामिल किया गया. उपरोक्त टेंडर जारी करने के बावजूद निर्माण की गुणवत्ता के सुपरविजन के लिए संबंधित क्षेत्र के नागरिकों की समिति में भी छठ पूजा समिति का प्रतिनिधित्व शामिल नहीं किया गया जबकि यह पार्क सूर्यदेव मंदिर की परिधि में है .इससे समिति के लोग यहां कराए जाने वाले निर्माण कार्यों के प्रति पूरी तरह अनभिज्ञ हैं और आहत महसूस कर रहे हैं.न्यू पालम विहार स्थित सूर्यदेव मंदिर छठ घाट को स्थायी करने की अनुसंशा की जाएगी : अनूप धानक 10

इस अवसर पर पंजाब केसरी के गुडगाँव व्यूरो चीफ व वरिष्ठ पत्रकार सतबीर भारद्वाज,  जन जन नायक जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, आर डब्ल्यू ए न्यू पालम विहार की प्रधान किरण कांडपाल, मिथिला सेवा समिति से राजेश ठाकुर, संजीव ठाकुर,  छठ पूजा समिति के कैशियर शंकर जायसवाल, समिति के सदस्य सत्येन्द्र सिंह, अवध विहारी मिश्रा, सुखदेव सिंह यादव, बलराम शर्मा, दीपक तिवारी, इंदल, सरयुग विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, विनोद शर्मा, गोविंद सिंह, ताराचंद, सुबोध, रतन, और अमर सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.

 

You cannot copy content of this page