लोकप्रिय नेता
नई दिल्ली : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में सबसे अधिक लोकप्रिय नेता घोषित किये गए हैं. अमेरिका कि एक एजेंसी मोर्निंग कंसल्ट की और से जारी रिपोर्ट में दिखाया गया है कि मोदी अब भी दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं. इसको लेकर भारत में चर्चा जोरों पर है. उक्त आर्वे में अप्रूवल रेटिंग 70% है जो यूके के प्रधानमन्त्री बॉरिस जॉनसन और यू एस के प्रेसिडेंट जो बाइडेन से भी ज्यादा है.
इस सर्वे रिपोर्ट के जारी होने के साथ ही देश में राजनीतिक व सामजिक क्षेत्रों की हस्तियों की ओर से बधाई सन्देश आ रहे हैं. सोशल मिडिया पर इसको लेकर बहस छिड़ी हुई है. कोई इसके पक्ष में अपना मत दे रह है तो कोई इस सर्वे पर सवाल खड़े कर रहा है. मोदी केबिनेट के सभी वरिष्ठ मंत्रियों ने इसको लेकर बधाई सन्देश जारी किया है और इसे सोशल मिडिया पर प्रचारित करने में जुटे हुए हैं जबकि राजनीतिक विरोधियों ने इस सर्वे के खिलाफ अभियान चला रखा है.