कासन गांव में गोलीबारी, गोलियों के शिकार हुए अब तक तीन लोगों की मौत : हमलावर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

Font Size

कासन गांव में गोलीबारी

कासन गांव में गोलीबारीगुरुग्राम : गुरूग्राम के कासन गांव में दीपावली की रात एक ही परिवार के छह लोगों को गोलियों से भूनने की घटना में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.  हमलावरों ने घर मे घुसकर परिवार के सभी सदस्यों को गोली मार कर हत्या करने की कोशिश की थी.

बताया जाता है कि इस मामले में गोलियों के शिकार हुए अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. हालाँकि इसमें एक व्यक्ति की मौत घटना के दिन ही हो गई थी जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. विकास 21 साल के युवक की दीवाली की रात ही मौत हो गई थी. घटना में घायल हुए सोमपाल 35 वर्ष की कल दिन में जबकि प्रवीण 30 वर्ष की शुक्रवार देर रात मौत हो गई.

इस मामले का आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि इस परिवार पर गोलियां चाल्ने वाला हत्यारोपी अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है . पुलिस हत्यारों को पकड़ने के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है लेकिन पालिक एके हाथ भी खाली हैं. इस घटना से कासं गाँव ही नहीं आस पास के गांवों में भी भय व्याप्त है. लोग स्तब्ध हैं कि दीपावली के दिन पूरे परिवार को ही समाप्त करने का कुकृत्य कैसे कर सकता है ?

कासन गाँव के लोगों का कहना है कि यह पुरानी रंजिश का मामला है.

You cannot copy content of this page