कासन गांव के पूर्व सरपंच के दो बच्चों सहित छह सदस्यों को गोलियों से भूना , एक की मौत

Font Size

कासन गांव

कासन गांव गुरुग्राम । गुरुग्राम जिले के कासन गांव के पूर्व सरपंच के दो बच्चों सहित परिवार के छह सदस्यों पर एक गिरोह ने कथित रूप से दीपावली की रात ही हमला कर दिया। हमलावरों ने सभी सदस्यों पर गोलियां चलाई जिसमें से एक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार पूर्व सरपंच गोपाल के परिवार के सदस्यों पर कथित हमला गुरुवार की शाम करीब 8:26 बजे हुआ जब लोग दीपावली का त्यौहार मना रहे थे.

बताया जाता है कि इस घटना के पीछे का कारण पुरानी रंजिश है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस घटना में एक 18 वर्षीय युवक के चेहरे पर गोली लगने से मौत हो गई।

“सभी घायलों को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों का आधिकारिक बयान मिलने के बाद घटना के पीछे का मकसद स्पष्ट हो पयेगा। सुरक्षा के लिहाज से गुरुग्राम की कई अपराध इकाइयों को घटना स्थल पर तैनात किया गया है।

%d bloggers like this: