नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने दीवाली के मौके पर पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर आम लोगों क थोड़ी राहत देने की कोशिश की. इससे देश में पेट्रो पदार्थों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. आकलन है कि इस निर्सणय से केंद्रर सरकार को सालाना 1.4 लाख करोड़ का नुकसान होने की आशंका है.
उल्पेलेखनीय है कि देश में पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों से लोग बेहद परेशान हैं. आज की गई घोषणा से राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 6.07 रुपए की गिरावट आई है. अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 103.97 पैसे हो गई जबकि डीजल की कीमत में 11.75 रुपए कम हुए . डीजल की कीमत घटकर 86.67 रुपए प्रति लीटर हो गई.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने अभी तक का सर्वाधिक उछाल देखने को मिला . दिल्ली में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 110.04 रुपए और डीजल की कीमत 98.42 रुपए प्रति लीटर हो गई थी.
मुंबई में पेट्रोल 109.98 प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर जबकि चेन्नई में पेट्रोल अब 102 रुपए प्रति लीटर से नीच आ कर 101.40 रुपए प्रति लीटर हो गया है. यहाँ डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
– इस समय मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा बिक रहा है.
-हर राज्य में ईंधन की कीमतें वैट के कारण अलग अलग हैं.
– अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के बाजार में कीमतें बढ़ने से पेट्रोल डीजल भारत में और महंगा होने के आसार हैं .
चार मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं :
दिल्ली 103.97 86.67
मुंबई 109.98 94.14
चेन्नई 101.40 91.43
कोलकाता 104.67 89.79