Font Size
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रोम पहुंचे। प्रधानमंत्री का इटली में इटली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और इटली में भारत के राजदूत ने स्वागत किया। यह जानकारी स्वयं प्रधानमन्त्री ने ट्विटर के माध्यम से दी है.
16वें जी-20 शिखर सम्मेलन में अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा चर्चा का प्रमुख विषय रह सकता है . दुनिया के 20 प्रमुख अर्थव्यवस्था वाले देशों के शिखर सम्मेलन के दौरान जहां अफगानिस्तान में मानवीय जरूरतों एवं सुरक्षा को लेकर चर्चा होगी. इसके अलावा आतंकवाद एवं मानवाधिकारों के खिलाफ लड़ाई को लेकर भी सभी स्थायी एवं आमंत्रित सदस्य देश विचार विमर्मंश करेंगे।
एमजी/एएम/जेके