सुभाष चौधरी
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10:00 बजे देश को संबोधित करेंगे .यह सूचना प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्विटर पर दी गई है .समझा जाता है कि प्रधानमंत्री आने वाले समय में दीपावली एवं छठ सहित अन्य प्रमुख त्योहारों के दौरान बढ़ने वाली आम जनमानस की गतिविधियों को लेकर कोरोना वायरस संक्रमण की दृष्टि से आगाह करेंगे. साथ ही पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से जारी मुफ्त अनाज योजना को भी आगे विस्तार देने का ऐलान कर सकते हैं।
हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय से केवल एक वाक्य में देश को संबोधित करने की जानकारी दी गई है लेकिन इसको लेकर सुबह 7:00 बजे से ही कयास लगाए जाने लगे हैं। एक तरफ लगभग 24 घंटे पूर्व देश ने कोविड-19 टीकाकरण का 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया तो दूसरी तरफ दीपावली सहित अन्य त्योहारों के दौरान संक्रमण के बढ़ने का खतरा अभी भी बरकरार है। संभव है प्रधानमंत्री इसको लेकर लोगों को अभी भी कड़ाई बरतने का संदेश दे सकते हैं जबकि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए इमरजेंसी उपयोग किए जाने वाले टीके की शुरुआत के संकेत भी दिए जा सकते हैं।
इसके अलावा पूरे देश में गरीब परिवारों को कोविड-19 संक्रमण के कारण उत्पन्न बेरोजगारी के दौरान मुफ्त अनाज योजना अगले पांच छह माह के लिए जारी रखने की संभावना प्रबल है. संभव है प्रधानमंत्री इसको लेकर पुनः घोषणा कर सकते हैं. क्योंकि पिछले वर्षों में इस योजना की जानकारी लगातार प्रधानमंत्री स्वयं ही देश को संबोधित कर देते रहे हैं। माना जा रहा है कि उत्तर परदेश और अन्य राज्यों में आसन्न विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मुफ्त अनाज योजना को अभी बंद करना नुकसानदायक हो सकता है इसलिए इसे अभी जारी रखने का ऐलान किया जा सकता है.
हालांकि समालोचकों का यह भी मानना है कि कोविड-19 टीकाकरण को लेकर राजनीतिक विरोधियों से लेकर अदालतों तक केंद्र सरकार की कार्यशैली पर जबरदस्त सवाल उठाए जाते रहे हैं लेकिन 21 अक्टूबर को टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार जाने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार अब इसे अपने आलोचकों का मुंह बंद कराने के तौर पर जोर शोर से देशवासियों के सामने रख सकते हैं. इसके अलावा कोविड-19 टीके की दूसरी डोज लेने के लिए भी लोगों से आह्वान कर सकते हैं।
आमतौर पर प्रधानमंत्री सायं 6:00 बजे से रात्रि 10 :00 बजे की बीच ही देश को संबोधित करते रहे हैं लेकिन इस बार अचानक सुबह 10:00 का समय घोषित करना भी लोगों को चौंकाने वाला है। इसको लेकर सोशल मिडिया पर कयास लगाने वालों का तांता लग गया है. कोई पाकिस्तान पर चढ़ाई कि बात कर रहा है तो कोई चीन के हमले की बात कर कटाक्ष कर रहा है. कुछ लोग देश में पेट्रोल व डीजल सहित बढती महंगाई को लेकर भी हमलावार है. कुछ लोग इस बात कि संभावना जाता रहे हैं कि प्रधानमन्त्री पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कमी कि घोषणा कर सकते हैं.