असम रेजिमेंटल सेंटर के लिए वूशू और मुक्केबाजी खेलों के पंजीकरण के सम्बंध में चयन परीक्षण 8 नवम्बर से शुरू

Font Size

नई दिल्ली :  असम रेजिमेंटल सेंटर, शिलांग (मेघालय) की ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनीभर्ती प्रक्रिया शुरू कर रही है। इसके तहत प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स-कैडेटों के रूप में भर्ती किया जायेगा। यह प्रक्रिया आठ नवंबर, 2021 को रेजीमेंट सेंटर में होगी।छोटी आयु के अभर्थियों को मुक्केबाजी और वूशू खेलों के लिये असम रेजिमेंट के शिलांग केंद्र (मेघालय) के ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में चुना जायेगा।

पात्रता

  1. आयुः आठ नवंबर, 2021 को आयु आठ से 14 वर्ष के बीच होनी चाहिये।
  2. (अभ्यर्थी को आठ नवंबर 2007 से आठ नवंबर 2013 के बीच पैदा होना चाहिये)
  3. रिहाइश (डोमिसाइल): निम्नलिखित राज्यों में –
  4. (1) मेघालय (2) नगालैंड(3) मिजोरम (4) त्रिपुरा (5) अरुणाचल प्रदेश (6) असम (7) मणिपुर
  5. शिक्षाः न्यूनतम कक्षा चार और अधिकतम कक्षा सात उत्तीर्ण। अंग्रेजी और हिन्दी का पर्याप्त ज्ञान।
  6. मेडिकल फिटनेसः इसका फैसला डोगरा रेजिमेंट सेंटर के चिकित्सा अधिकारी और आर्मी स्पोर्ट्स मेडिकल सेंटर के विशेषज्ञ करेंगे।
  7. पदक/प्रमाणपत्रः अभ्यर्थी को सब-जूनियर/जूनियर नेशनल, इंटर स्कूल स्टेट लेवल चैम्पियनशिप मेंपदक जीतने और हिस्सा लेने का प्रमाणपत्र को जमा करना होगा। इसके अलावा हैंडबॉल खेल में उनके लिये प्रथम/द्वितीय स्थान प्राप्त करना जरूरी है।
  8. शरीर के किसी भी अंग पर स्थायी टैटू बना होगा, तो उस अभ्यर्थी का चयन नहीं किया जायेगा
  9. पंजीकरण के लिये ऊंचाई और वजन का मानक इस प्रकार हैः

 

क्रम संख्या खेल प्रविष्टि स्तर पर आयु आयु (वर्ष) ऊंचाई (सेमी) वजन (किग्रा)
1 वूशू

मुक्केबाजी

आठ से 14 वर्ष 08 134 29
09 139 31
10 143 34
11 150 37
12 153 40
13 155 42
14 160 47

 

नोटः किसी भी प्रकार का अंतर सामान्य तौर पर स्वीकार्य नहीं है। बहरहाल, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पदक प्रमाणपत्र प्राप्त अत्यंत प्रतिभाशाली लड़कों के मामले में उपरोक्त लंबाई और वजन के मापदंड को लचीला रखा गया है।

 इस बीएससी में जमा करने वाले महत्‍वपूर्ण दस्तावेजःउम्मीदवारों के पास चयन परीक्षण के समय निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिये-

  1. नगर निगम/जन्म-मृत्यु पंजीयक द्वारा जारी जन्म प्रमाणपत्र की मूलप्रति।
  2. जाति प्रमाणपत्र की मूलप्रति
  3. स्कूल से प्राप्त शिक्षा प्रमाणपत्र की मूलप्रति
  4. ग्राम प्रधान/स्कूल द्वारा जारी चरित्र प्रमाणपत्र की मूलप्रति
  5. तहसीलदार/एसडीएम द्वारा आवासीय/रिहायशी प्रमाणपत्र की मूलप्रति
  6. छह नवीनतम रंगीन फोटो
  7. जिला स्तर और उसके ऊपर (यदि कोई हो) के खेल प्रतिभागी प्रमाणपत्र की मूलप्रति
  8. आधार कार्ड की मूलप्रति

 

नोटः मूल प्रतियां दिखानी होंगी और आवेदन पत्र के साथ सीटीसी जमा करनी होगी।

 भर्ती प्रक्रिया के दौरान ठहरने के बारे में:उम्मीदवारों को अपने खर्चे पर चयन प्रक्रिया में शामिल होना है। परीक्षण के दौरान, उम्मीदवारों और उनके साथ आए व्यक्तियों को हैप्पी वैली, शिलांग में अपने रहने और आने-जाने का प्रबंध खुद करना होगा। कंपनी ठहरने और रहने का इंतजाम नहीं करेगी। भर्ती प्रक्रिया के दौरान किसी भी महिला को आने की अनुमति नहीं होगी।

पंजीकरण के लिये पहुंचने का समयः

स्थान – असम रेजिमेंटल सेंटर, हैप्पी वैली, शिलांग (मेघालय)

  1. तिथि – आठ नवंबर, 2021
  2. समय – सात बजे सुबहसे 10 बजे दिन तक।

 

 चयनःसाई, एसएमसी और ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी का स्टाफ परीक्षण/भर्ती प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूरी करेगा। माता-पिता/अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे चयन प्रक्रिया में कोई हस्तक्षेप न करें। चयन दल ही हर जिज्ञासा का जवाब देगा। अभ्यर्थियों से आग्रह है कि वे आठ नवंबर, 2021 को सात बजे प्रिसाइडिंग ऑफीसर, सेलेक्शन ट्रायल, ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी, असम रेजिमेंटल सेन्टर, शिलांग (मेघालय) को रिपोर्ट करें।

चयन प्रविष्टियों में जिला/राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं को प्राथमिकता दी जायेगी।

चुने गये उम्मीदवारों को असम रेजिमेंटल सेंटर, शिलांग (मेघालय) की ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी अंग्रेजी माध्यम से नि:शुल्क शिक्षा देगी और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और सेना के कोच उन्हें सघन प्रशिक्षण देंगे। दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवारों को सेना में भर्ती प्रक्रिया के अनुरूप चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। दसवीं पास कर लेने और साढ़े सत्रह वर्ष की आयु पूरी करने के बाद स्पोर्ट्स कैडेट को सेना में पंजीकरण के लिये चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। अगर किसी कारणवश सेना में पंजीकरण नाकाम हो जाता है, तो उक्त उम्मीदवार के माता-पिता को उनके लड़के पर सरकार द्वाराखर्च की जाने वाली सारी धनराशि भरनी होगी।

चयनित लड़कों को ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में शामिल होने की सूचना दी जायेगी। यह सूचना डीजीएमटी और साई द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद असम रेजिमेंटल सेंटर (मेघालय) से चयन परीक्षण की तारीख से तीन से छह माह के भीतर दी जायेगी।

कोविड-19 से बचाव के उपायःसभी उम्मीदवारों को मास्क और दस्ताने लाने होंगे और प्रक्रिया में शामिल होने के पहले आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।

जिज्ञासा/सूचना के लिये कृपया नीचे दिये गये पते पर संपर्क करें।

 

ऑफीसर कमांडिंग, ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी

दी असम रेजिमेंटल सेंटर, शिलांग (मेघालय)

पिन-900332

सी/ओ 99 एपीओ

मोबाइल नंबर – 9161797483,8762414687

You cannot copy content of this page