लघु सचिवालय में लगाया जाएगा 100 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट : उपायुक्त डॉ यश गर्ग

Font Size

–  जिला प्रशासन व नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग द्वारा अधिकृत कंपनी के बीच हुए समझौता 

गुरुग्राम 18 अक्टूबर। गुरूग्राम के लघु सचिवालय में जल्द ही 100 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। यह प्लांट नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग द्वारा अधिकृत कंपनी ‘मै.अल्टीमेट सन सिस्टम गुरुग्राम’ द्वारा लगाया जाएगा। इस सोलर प्लांट लगाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त डा. यश गर्ग तथा कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। इस दौरान नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग के परियोजना अधिकारी रामेश्वर भी उपस्थित थे।

उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने बताया कि लघु सचिवालय में 100 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट लगाया जा रहा है जोकि ‘ रेस्को मोड’ अर्थात रिन्यूएबल एनर्जी सप्लाई कंपनी के अंतर्गत ग्रिड कनैक्टिड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट होगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा के नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग द्वारा अधिकृत कंपनी मै.अल्टीमेट सन सिस्टम गुरुग्राम के साथ यह पावर प्रचेज एग्रीमेंट 25 वर्ष के लिए किया गया है। इस सोलर पावर प्लांट को लगाने तथा रख-रखाव संबंधी सारा खर्चा कंपनी द्वारा वहन किया जाएगा। इस सोलर पावर प्लांट से बनी हुई बिजली लघु सचिवालय में उपयोग होगी। इसके लिए 4 रूप्ये प्रति यूनिट के हिसाब से कंपनी को अदायगी की जाएगी।

अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि एक अध्ययन के अनुसार यह सोलर पावर प्लांट 1 वर्ष में लगभग 1 लाख 25 हजार से 1 लाख 50 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन करेगा। इसके लगने से लघु सचिवालय गुरुग्राम को प्रति वर्ष 6 से 7 लाख रुपए की बचत होगी।

You cannot copy content of this page