चौबीस घंटे में कोरोना के 14,146 नए मामले सामने आए

Font Size

नई दिल्ली :  राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 97.65 करोड़ वैक्सीन की खुराकें लगाई गई हैं. बीते चौबीस घंटे में 14,146 नए मामले सामने आए,बीते 229 दिनों में सबसे कम है. स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.10 प्रतिशत हुई । मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है.

 

पिछले 24 घंटों के दौरान 19,788 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,34,19,749 मरीज स्वस्थ हुए

 

सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.57 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे कम

 

भारत में वर्तमान में 1,95,846 सक्रिय मामले हैं, 220 दिनों में सबसे कम

 

साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.42 प्रतिशत है; पिछले 114 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है

 

दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.29 प्रतिशत है,पिछले 48 दिनों से 3 प्रतिशत से कम

 

अभी तक कुल 59.09 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं

Comments are closed.

You cannot copy content of this page