मानेसर क्षेत्र से बने तीन आई ए एस के लिए शिकोहपुर में सम्मान समारोह आयोजित : बड़ी संख्या में लोगों ने किया सम्मानित, गावों में ख़ुशी की लहर

Font Size

मानेसर। नगर निगम मानेसर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम शिकोहपुर निवासी कुणाल यादव ने यूपीएससी में 185वां रैंक प्राप्त कर भारतीय प्रशासनिक सेवा ( आईएएस ) में चयनित होकर बड़ी सफलता प्राप्त की है। शिकोहपुर गांव में खुशी एवं उत्सव का माहौल है। प्रत्येक ग्रामवासी कुणाल यादव के आईएएस बनने पर अत्यंत प्रसन्न है। खुशी के इस अवसर पर शिकोहपुर निवासी कुणाल यादव, पडौस के क्षेत्र गांव नखरौला निवासी निशा यादव व कापासेडा निवासी नितिन यादव जो तीनों यूपीएससी एग्जाम पास कर एक साथ IAS बने हैं को सम्मानित करने हेतू ग्राम शिकोहपुर ने आज शनिवार को बडी का चौक पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

 

इसमें न केवल शिकोहपुर वासियों बल्के इलाके के दर्जनों गांवों से मौजिज व्यक्तियों एवं रिश्तेदारों ने पहुंचकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। शुभकामनाएं देने इलाके से पहूंची सरदारी का गांव शिकोहपुर के मौजिज व्यक्तियों मुख्य रूप से पूर्व जिला परिषद चेयरमैन राव अभय सिंह, उनके भाई ओम प्रकाश यादव, पूर्व सरपंच सोयचंद यादव, सरपंच लखन सिंह, समाजसेवी अजीत वीर यादव, समाज सेवी दिनेश यादव, जिला पार्षद वीरेंद्र यादव, लंबरदार मंगू, लंबरदार शीशपाल यादव व शिकोहपुर गांव के दर्जनों व्यक्तियों ने मंच पर उपस्थित रहकर आई हुई सरदारी का पगड़ी बांधकर व फूलों का गुच्छा देकर स्वागत किया।

वहीं नखरौला ग्रामवासी समाजसेवी सूर्य देव यादव ने बताया कि उनके गांव नखरौला से भी गांव के मौजिज व्यक्तिगण निशा यादव ( IAS ) के पापा नरेंद्र यादव, सोनारायण, खजान, रवि सरपंच, रामनिवास, सतपाल बैंक व सूर्य देव यादव तीनों चयनित आईएएस को बधाई देने पहुंचे। कुणाल यादव के साथ साथ निशा यादव के पिता  नरेंद्र यादव व नितिन यादव के पिता को भी सम्मानित किया गया।

सूर्य देव यादव ने अपने संबोधन में बताया कि किसान की बेटी निशा यादव एवं बेटे कुणाल यादव व नितिन यादव ने जमीन से उठकर आसमान को छू लिया है। इन तीनों ने IAS बनकर सिद्ध कर दिखाया है कि बड़ी से बड़ी सफलता भी प्राप्त की जा सकती है।

सभी बच्चों को उनसे प्रेरणा लेकर कड़ी मेहनत कर अपने – अपने क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करनी चाहिए और अपने – अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहिए।

सूर्य देव यादव ने कहा कि निशा यादव उनके गांव नखरौला की प्रथम बेटी है जिन्होंने इतनी बड़ी सफलता हासिल की है। तीनों ने आईएएस बनकर न केवल खुद का व अपने माता – पिता का नाम रोशन किया है बल्कि अपने देश प्रदेश व गांव का नाम भी रोशन किया है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

You cannot copy content of this page