-युवा सपा नेता ने घटना के दौरान उत्पन्न स्थितियों की भी जानकारी ली
-किसानों को न्याय दिलाने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में संघर्ष जारी रखने की बात की
-गुरुग्राम में सपा नेता प्रकाश झा सहित दर्जनों समर्थक भी मौजूद थे
गुरुग्राम , 7 अक्टूबर : समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद, गुरुवार को लखीमपुर खीरी हिंसक घटना में ज़ख्मी हुए किसान तेजिंदर सिंह विर्क को देखने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचे. समाजवादी पार्टी के युवा नेता ने उनका उनका हाल चाल जाना और घटना के दौरान उत्पन्न स्थितियों की भी जानकारी ली. साथ ही उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया जबकि इस घटना को अंजाम देने वालों को कानून के दरवाजे तक पहुंचाने तक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में संघर्ष जारी रखने की बात की. इस अवसर पर उनके साथ गुरुग्राम में सपा नेता प्रकाश झा सहित दर्जनों समर्थक भी मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि लखीमपुर खीरी हिंसक घटना में ज़ख्मी हुए किसान तेजिंदर सिंह विर्क इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. उनसे मिलने के बाद मोहम्मद फहद ने कहा कि तेजिंदर सिंह का जिस्म ज़ख़्मों से भरा हुआ है लेकिन हौसले आसमान पर हैं. उन्होंने आपबीती बताई और घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की.
समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में हमसभी किसानों के साथ हैं. किसानों के इस संघर्ष में सपा पूरी तरह चट्टान की तरह खड़ी है. उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार दोषियों को बचाने की कोशिश में लगी हुई है. केंद्र सरकार भी मौन है क्योंकि अबतक गृह राज्यमंत्री से इस्तीफा नहीं लिया गया है और न ही उनके आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया गया है.
मोहमम्द फहद ने कहा कि तीनों कृषि बिलों को रद्द करने की किसानों की मांगें जायज हैं और इसे तत्काल रद्द किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों को कुचलने का काम कर रही है. युवा सपा नेता ने कहा कि हम जल्दी ही उनके और बाकी सभी घायल किसानों के स्वस्थ होने की कामना करते हैं।