शिक्षुता मेले में सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों द्वारा 172 उम्मीदवारों का चयन

Font Size

-आईटीआई गुरुग्राम के कैंपस में आयोजित था मेला

गुरुग्राम,05 अक्टूबर। कौशल विकास उधमिता मंत्रालय भारत सरकार व निदेशालय कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार राजकीय आईटीआई गुरुग्राम के प्रांगण में शिक्षुता मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कुल 398 आईटीआई पासआउट उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया तथा 172 का शिक्षुता हेतु चयन किया गया।

 

राजकीय आईटीआई गुरुग्राम के प्राचार्य जयदीप सिंह कादयान ने बताया कि शिक्षुता मेले में गुरुग्राम जिला के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठान शामिल रहे जिसमे पुलिस कमीशनर, कमांडेंट प्रथम आई.आर.बी भोंडसी इत्यादि व लगभग 20 प्राइवेट प्रतिष्ठान जैसे हीरो मोटो कोर्प, सनबीम इंडिया लिमिटेड, डेन्सो हरियाणा प्राइवेट लिमिटेड प्रमुख है।। उन्होंने बताया कि इस शिक्षुता मेले में एनसीवीटी स्कीम के तहत आईटीआई पास आउट लगभग 398 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें से 172 आईटीआई की विभिन्न ट्रेडों से पास आउट छात्रों का चयन अप्रेंटिसशिप हेतु किया गया।

श्री कादयान ने बताया कि शिक्षुता लगने वाले छात्र व छात्राओं को प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ साथ कमाई का अवसर भी दिया जा रहा है। सरकारी कार्यालयों द्वारा आईटीआई से एक वर्ष का कोर्स करने के उपरान्त अप्रेंटिस ट्रेनिंग के दौरान शिक्षुओ को ₹7700 वजीफा दिया जाता है। वहीं जिन उम्मीदवारों ने आईटीआई का दो वर्षीय कोर्स किया हुआ है ऐसे छात्रों को अप्रेंटिस ट्रेनिंग के दौरान ₹8050 दिए जाते हैं।

You cannot copy content of this page