-महोत्सव में विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगताओं का होगा आयोजन, विजेताओं को 14 नवम्बर को उपायुक्त करेंगे सम्मानित
गुरुग्राम,05 अक्तूबर। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल दिवस के उपलक्ष्य में बाल महोत्सव 2021 का आयोजन कर रही है। गुरुग्राम जिला में यह महोत्सव 12 अक्टूबर से शुरू होगा। महोत्सव के तहत सभी प्रतियोगतायें जॉन हाल व बाल उद्यान सिविल लाइन्स में आयोजित की जाएंगी। महोत्सव को व्यापक रूप देने के लिए जिला के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा भेजी जा चुकी है।
जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम के लिए चार आयु वर्ग बनाये गए हैं। कक्षा पाचवी तक प्रथम वर्ग, कक्षा छठी से आठवी द्वितीय वर्ग,कक्षा नोवीं से दसवी तक तृतीय वर्ग व कक्षा ग्यारहवी से बारहवी तक चतुर्थ वर्ग। उन्होंने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि 12 अक्टूबर को प्रथम वर्ग की गतिविधियां जैसे कि एकल नृत्य , ग्रुप नृत्य, कार्डमेकिंग, बेस्ट ड्रामेबाज़, सुलेख प्रतियोगता, क्ले मोडलिंग व फैंसी ड्रेस आदि।
13 अक्टूबर को द्वितीय वर्ग की गतिविधियां जैसे कि दीया मोमबती सजावट, स्केचिंग ऑन दा स्पोट, एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, एकल गान व समूह गान, पोस्टर मेकिंग, कार्ड मेकिंग, बेस्ट ड्रामेबाज़, सुलेख प्रतियोगता, क्विज प्रतियोगता, क्ले मोडलिंग आदि।
14 अक्टूबर को तृतीय वर्ग के लिए स्केचिंग ऑन दा स्पोट, फैंसी ड्रेस, भाषण प्रतियोगता, फन गेम, थाली पूजन / कलश सजावट, एकल नृत्य व ग्रुप नृत्य, एकल गान व समूह गान, पोस्टर ड्रामेबाज़, सुलेख प्रतियोगता, क्विज प्रतियोगता, रंगोली प्रतियोगता का आयोजन किया जाएगा।
वहीं 18 अक्टूबर को चतुर्थ वर्ग के लिए स्केचिंग ऑन दा स्पोट,एकल नृत्य व ग्रुप नृत्य, एकल गान व समूह गान, पोस्टर, भाषण प्रतियोगता, सुलेख प्रतियोगता, थाली पूजन / कलश सजावट रंगोली व क्विज प्रतियोगता का आयोजन किया जाएगा।
श्री मलिक ने बताया कि उपरोक्त सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर गुरुग्राम जिला के उपायुक्त डॉ यश गर्ग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।