– गुडगांव के डॉक्टरों ने अलग अलग खेल प्रतियोगिताओं में 12 मेडल अपने नाम किया
– आई एम ए का नेशनल स्पोर्ट्स ओलंपियाड अक्टूबर में नासिक में आयोजित होगा
गुरुग्राम 21 सितंबर : रेवाड़ी में आयोजित आईएमए हरियाणा स्टेट स्पोर्ट्स मीट में आईएमए गुड़गांव के डॉक्टरों का शानदार प्रदर्शन रहा। आईएमए गुरुग्राम के डॉक्टर 12 मेडल जीत कर आए हैं.
बैडमिंटन ,टेबल टेनिस ,शतरंज, लॉन टेनिस,100 मीटर स्प्रिंट सभी प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की. हरियाणा स्टेट खेल व संगीत प्रतियोगिता SPORTIMA 2021 का आयोजन आई एम ए हरियाणा प्रेसिडेंट डॉ करण पुनिया, डॉ अजय महाजन और डॉ पवन गोयल ने रेवाड़ी के माउंट लिट्रा स्कूल में रविवार 19 सितंबर को किया. इसमें हरियाणा के सभी जिलों से डॉक्टरों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
आई एम ए गुड़गांव के डॉक्टर :
1.डॉ योगेंद्र सिंह पुरुष बैडमिंटन में प्रथम
2.डॉ. सारिका वर्मा महिला बैडमिंटन में प्रथम
3.डॉ संजीव चौधरी पुरुष टेबल टेनिस में प्रथम
4.डॉ रश्मि गुप्ता महिला टेबल टेनिस में प्रथम।
5.डॉ सारिका वर्मा महिला टेबल टेनिस उपविजेता
6.डॉ ज्योति यादव 100 मीटर स्प्रिंट में प्रथम
7.डॉ दीपिका ढींगरा 100 मीटर स्प्रिंट में उपविजेता
8.डॉ आशु वर्मा शतरंज में उपविजेता
9. डॉ. राहुल कुमार लॉन टेनिस में सेकेंड रनर अप रहे
10. राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप (महिला) में डॉ सारिका वर्मा, डॉ रश्मि गुप्ता और डॉ दीपिका ढींगरा प्रथम
11. डॉ संजीव चौधरी, डॉ शिविन, डॉ सिद्धांत नरूला, डॉ रिपुल ओबेरॉय पहले ही स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप (पुरुष) में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं।
12. डॉ. आईपी नांगिया को संगीत प्रतियोगिता में सम्मानित किया .
आई एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जयलाल और राष्ट्रीय सचिव डॉ जयेश लेले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. डॉ पवन गोयल, डॉ मनीष प्रभाकर, डॉ रमेश गोयल, डॉ दीप्ति गोयल, डॉ वंदना नरूला, डॉ संजय नरूला को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया.
आई एम ए गुरुग्राम की अध्यक्ष डॉ वंदना नरूला ने कहा कि हमें सभी डॉक्टरों पर बहुत गर्व है राज्य स्तर पर जीत कर आए हैं . आई एम ए का नेशनल स्पोर्ट्स ओलंपियाड अक्टूबर के महीने में नासिक में हो रहा है . हमारे कई डॉक्टर वहां भी जाएंगे और मैं उम्मीद करती हूं वहां से भी मेडल जीतकर आयेंगे .