किसान संगठनों से 19 सितंबर को राज्य स्तरीय कमेटी से सदस्य करेंगे बातचीत

Font Size

किसान संगठनों के साथ बैठक कॉन्फ्रेंस हॉल डीसीआरयूएसटी, मुरथल में बुलाई गई

चंडीगढ़, 17 सितंबर :  हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों व विभिन्न किसान संगठनों से बातचीत करने के लिए राज्य स्तर पर एक समिति का गठन पिछले दिनों किया गया। इसी कड़ी में दिल्ली सीमा के साथ लगते हुए रास्ते को खुलवाने के लिए आगामी 19 सितंबर को प्रातः 11 बजे किसान संगठनों की एक बैठक कॉन्फ्रेंस हॉल डीसीआरयूएसटी, मुरथल में बुलाई गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सोनीपत जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस बैठक में राज्य स्तरीय हाई पावर कमेटी के सदस्य विभिन्न किसान संगठनों के साथ रास्ता खुलवाने के लिए बातचीत करेंगे। इस बैठक में विभिन्न 43 किसान संगठनों के पदाधिकारियों को बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनो हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने बताया था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना करने के लिए दिल्ली सीमा पर रास्ता खुलवाने हेतू गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय हाई पावर कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी में डीजीपी, एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) और कई अन्य अधिकारी भी शामिल है।

You cannot copy content of this page