नई दिल्ली : देश के उपराष्ट्रपति एम् वेंकैया नायडू आगामी 19 सितंबर, रविवार को गुरुग्राम के दौरे पर आयेंगे . श्री नायडू यहाँ कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे . उनके द्वारा पहले सेक्टर 44 में दीनबंधु सर छोटू राम के लेख और भाषणों पर आधारित पुस्तक का विमोचन करेंगे . इसके बाद दोपहर में सेक्टर 23 ए स्थित द नोर्थ कैप यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यकर्म में पैरालंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे .
उपराष्ट्रपति श्री नायडू के दोनों कार्यक्रमों का आयोजन स्थल अलग-अलग है। एक कार्यक्रम हरियाणा साहित्य अकादमी का सैक्टर 44 स्थित अपेरल हाउस में दोपहर पूर्व होगा और दूसरा कार्यक्रम पैरालंपिक खेलों में मैडल जीतने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए गुरूग्राम के सैक्टर 23 स्थित नोर्थ कैप यूनिवर्सिटी में दोपहर बाद आयोजित किया जा रहा है। बताया जाता है कि उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोनों कार्यक्रमों में प्रवेश पास या परमिट से ही होगा।