मानेसर पुलिस लाइन काम्प्लेक्स में लगेगा 305 किलो वाट का सोलर पावर प्लांट

Font Size

नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग द्वारा अधिकृत कंपनी लगाएगी सौलर पावर प्लांट

कंपनी का विभाग के साथ हुआ 25 वर्ष के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट

गुरुग्राम 10 सितंबर : मानेसर पुलिस लाइन काम्प्लेक्स, गुरुग्राम में जल्द ही 305 किलो वाट का सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। यह सौलर प्लांट रैस्को मॉड के अंतर्गत 305 किलो वाट क्षमता का ग्रिड कनैक्टिड रुफटोप सौलर पावर प्लांट है। यह प्लांट लगाने को लेकर पुलिस उपायुक्त, मानेसर का अल्टीमेट सन सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड, गुरुग्राम के साथ रूफटॉप सौलर पावर प्लांट लगाकर पावर प्रचेज एग्रीमेंट हुआ है।

इस बारे में जानकारी देते हुए मानेसर पुलिस उपायुक्त वरुण सिंगला ने बताया कि हरियाणा के नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग द्वारा अधिकृत कंपनी मै.अल्टीमेट सन सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, गुरुग्राम के साथ यह पावर प्रचेज एग्रीमेंट 25 वर्ष के लिए किया गया है। यह कम्पनी अपने खर्च से ही पूरा सौलर पावर प्लांट लगाएगी और स्वयं उसकी देखभाल एवं रख रखाव करेगी। इस सौलर पावर प्लांट से बनी हुई बिजली को मानेसर पुलिस लाइन काम्प्लेक्स में उपयोग किया जाएगा जो 3 रुपए 60 पैसे प्रति यूनिट की दर से मै.अल्टीमेट सन सिस्टम उन्हें बेचेगा।

अतिरिक्त उपायुक्त गुरुग्राम विश्राम कुमार मीणा ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यह सौलर पावर प्लांट 1 वर्ष में लगभग 3 लाख 70 हजार से 4 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन करेगा। इस सौलर पावर प्लांट से मानेसर पुलिस लाइन काम्प्लेक्स को प्रति वर्ष 14.50 से 15.50 लाख रुपए की बचत होगी।

 

You cannot copy content of this page