दिल्ली व गुरुग्राम में मोटरसाईकिल/स्कूटर चोरी करने वाले 02 शातिर अपराधी धरे गए

Font Size

गुरुग्राम्।  दिल्ली, गुरुग्राम में मोटरसाईकिल/स्कूटर चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले 02 शातिर आरोपियों को अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू। आरोपियों द्वारा चोरी की गई 03 मोटरसाईकिलें व 01 स्कूटर आरोपियों के कब्जा से पुलिस टीम द्वारा की गई बरामद, वाहन चोरी के 04 मामले भी सुलझे।

मामले की खास बातें

गुरुग्राम् पुलिस के पी आर ओ सुभाष बोकन ने बताया कि  15 जुलाई 2021 को थाना पालम विहार, गुरुग्राम में Farheen Praveen W/O Sh. Rijwan Ali R/O H.No. 873 Sector–23A Huda Gurugram ने एक लिखित शिकायत सैक्टर-23 देवी लाल पार्क, गुरुग्राम पार्क के पास से किसी अज्ञात द्वारा इसकी स्कूटर चोरी करके ले जाने के सम्बंध में दी गई।

▪️इस शिकायत पर थाना पालम विहार, गुरुग्राम में कानून की सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

▪️इस अभियोग में कार्यवाही करते हुए निरीक्षक इन्दीवर, प्रभारी अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से उपरोक्त अभियोग में स्कूटर चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले निम्नलिखित 03 आरोपियों को कल दिनाँक 06.08.2021 को गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की:-

*1. गोपाल पुत्र धर्मबीर निवासी गाँव जखोपुर, जिला गुरुग्राम।*

*2. कृष्णा पुत्र तेजपाल निवासी खरखोदा, जिला मेरठ, उत्तर-प्रदेश, हाल निवासी छावला, दिल्ली।*

*3. विकास पुत्र चंद्रकेश निवासी घाड़ा, जिला बदायूं, उत्तर-प्रदेश।*

▪️आरोपियों को उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

▪️आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में उपरोक्त अभियोग में स्कूटर (एक्टिव) चोरी करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया तथा निम्नलिखित अभियोगों में भी मोटरसाईकिलें चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया है:-

1. अभियोग संख्या 312 दिनाँक 21.07.2021 धारा 379 IPC, थाना सैक्टर-5, गुरुग्राम।

2. अभियोग संख्या 220 दिनाँक 04.05.2019 धारा 379 IPC, थाना रजोरी गार्डन, दिल्ली।

3. अभियोग संख्या 16467 दिनाँक 20.01.2021 धारा 379 IPC, थाना साऊथ, दिल्ली।

*▪️आरोपियों द्वारा चोरी की गई 03 मोटरसाईकिलें व 01 स्कूटर आरोपियों के कब्जा से पुलिस टीम द्वारा बरामद* की गई है।

▪️आरोपियों को अदालत के सम्मुख पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।

You cannot copy content of this page