बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन

Font Size

क्षेत्र की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज: बुधवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल जुरहरा की बैठक मंडल अध्यक्ष गजराज आर्य की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में डांग विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जवाहर सिंह बेढम, विशिष्ट अतिथि ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार फौजदार एवं जिला महामंत्री बृजेश अग्रवाल भरतपुर शामिल हुए। बैठक के दौरान उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से कामां कस्बा निवासी चार युवाओं की एक्सीडेंट में मौत होने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में अतिथियों के द्वारा पार्टी की जन कल्याणकारी योजनाओं से कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हुए उन्हें जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। बैठक के बाद भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित होकर जुरहरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पहुंचे जहां उनके द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर5 करते हुए जमकर नारेबाजी की गई।
बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा डांग विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जवाहर सिंह बेढम के नेतृत्व में क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर नायब तहसीलदार कामां को ज्ञापन सौंपकर कामां-जुरहरा रोड़ को बनाने, जुरहरा-सहसन-अमरूका मार्ग पर जलभराव, पानी निकासी, अतिरिक्त बिजली बिल, पीने के पानी की समस्या एवं क्षेत्र में बढ़ते हुए अपराधों को रोकनेे के लिए राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर आमजन की समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि कस्बे में जुरहरा-सहसन-अमरूका मार्ग की स्थिति इतनी खराब है कि उक्त मार्ग में जगह-जगह गहरे गड्ढेेे हुए पड़ेे हैं जिनमें हर समय पानी भरा रहता है जिससे यहां कई बार वाहन चालकों दुर्घटनाओं के शिकार चुके हैं लेकिन सरकार के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जुरहरा कस्बेे में पानी की निकासी की माकूल व्यवस्था नही हो पाने से कस्बे के विभिन्न्न-गली मोहल्लों में जगह-जगह पानी भर जाता है राज्य सरकार के नाम नायब तहसीलदार को सौपे ज्ञापन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द क्षेत्रवासियों की समस्याओं के निराकरण किए जाने की मांग की गई है। इस मौके पर बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार जैन, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष याकूब ढाणा, नसरी बेगम, मौहम्मद जुम्मे खां, लखपत सिंह गुर्जर, विनोद मानवी, महेंद्र रुहेला, फंटूलाल, प्रेमचंद, सुनील कुमार सहसन, लेखराज फागना, उदय सिंह ऐंचवाड़ा अनिल कुमार ऐंचवाड़ा, कंचन जयसवाल, आशा शर्मा, राकेश कुमार, हसन खान व बलदेव सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

You cannot copy content of this page