शुक्रवार को किन 5 केन्द्रों पर कोवेक्सीन की केवल दूसरी डोज़ लगेगी ?

Font Size

-37 केन्द्रों पर कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज़ लगेगी

-पॉलीक्लीनक सेक्टर -31 में लगेगी स्पूतनिक-वी वैक्सीन की पहली डोज़

– वॉक इन प्रक्रिया के तहत लगेगी वैक्सीन

गुरुग्राम, 29 जुलाई :  कोरोना को हराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी वैक्सीनेशन अभियान के तहत शुक्रवार को जिला में
कॉवेक्सीन की दूसरी डोज़ के लिए 05 केन्द्रों पर शिविर लगाए जाएंगे। वहीं कोविशील्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ के लिए जिला में 37 केंद्र आरक्षित किए गए है।

स्पूतनिक-वी वैक्सीन लगवाने वाले नागरिक सेक्टर 31 पॉलीक्लीनक में जाकर अपनी पहली डोज़ लगवा सकते है। जिला में वैक्सीनेशन कार्य की देख रेख कर रहे उप सिविल सर्जन डॉ एम. पी सिंह ने वैक्सीनेशन कैम्प की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिगरा, चोमा, मानेसर, बादशाहपुर स्थित कम्युनिटी सेंटर त्यागीवाड़ा सहित हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन पर कॉवेक्सिन की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। उपर्युक्त 05 केंद्रों पर संबंधित वैक्सीन के 200 स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौमा पर 170 स्लॉट रखे गए है।

कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज़ लगवाने के इच्छुक नागरिक निम्नलिखित केन्द्रों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रलोक, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल शिवाजी नगर, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल ढाणी महचाना, सामान्य चौपाल दौलताबाद, बी आर मेमोरियल स्कूल सूरत नगर फेस 2, नखरोला स्टेडियम, एंबिएंस मॉल, नागरिक अस्पताल – सेक्टर 10, सोहना व पटौदी, कम्युनिटी सेंटर भीमनगर, सोहना ढाणी, गांव लोहसिंघानी, राधा स्वामी सत्संग कादीपुर, ए वन पब्लिक स्कूल शीतला कॉलोनी बी ब्लॉक, सैनी चौपाल गुड़गांव गांव, सब सेंटर चंदू,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वजीराबाद व नाहरपुर रूपा, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 23, दरबारीपुर आंगनवाड़ी, ग्लोबल हाइट्स धुनेला गवर्नमेंट मिडिल स्कूल सेक्टर 14, बाल भारती स्कूल लक्ष्मण विहार, लेडी फ्लोरेंस स्कूल खांडसा, अंबेडकर भवन फिरोज गांधी कॉलोनी, फाजिलपुर कम्युनिटी सेंटर सब सेंटर ताजनगर, शिव मूर्ति गोल चक्कर, सैनी धर्मशाला भोड़ा कलां, आदर्श पब्लिक स्कूल गांधीनगर, सीडी इंटरनेशनल स्कूल फाजिलपुर, एसडीएच हेलीमंडी, क्लब हाउस एएनटीएच 86, गांव बासलम्बी, राधा स्वामी सत्संग सेक्टर 61 बादशाहपुर व पॉलीक्लिनिक सेक्टर 31 पर जाकर अपनी कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज़ लगवा सकते है।उपरोक्त सभी केन्द्रों पर पहली व दूसरी डोज़ के लिए 70 व 80 की संख्या में स्लॉट उपलब्ध रहेंगे।

वहीं शिक्षा, नौकरी व खेल प्रतियोगिताओं के तहत विदेश जाने के लिए चयनित लोगों के लिए सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनक में कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ के 50 स्लॉट निर्धारित किए गए है.  जिन नागरिकों को स्पूतनिक-वी वैक्सीन की पहली डोज़ लेनी है। वे सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनक में जाकर अपनी वैक्सीन लगवा सकते है। यहाँ इस वैक्सीन के 100 स्लॉट उपलब्ध होंगे।

उन्होंने बताया कि इन सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर वॉक इन प्रक्रिया के तहत पहले आओ पहले लगवाओ के आधार पर कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। कैम्प में आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार के पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नही है।

You cannot copy content of this page